24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AP EAMCET 2020: प्रवेश परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

AP EAMCET 2020: जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने APSCHE की ओर से इंजीनियरिंग, कृषि और चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए...

less than 1 minute read
Google source verification
APEAMCET-2020

APEAMCET-2020

AP EAMCET 2020: जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने APSCHE की ओर से इंजीनियरिंग, कृषि और चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए APEAMCET-2020 प्रवेश परीक्षा के लिए एक अधिसूचना जारी की है। प्रवेश के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

आंध्र प्रदेश के इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट -2020 (APEAMCET-2020) का आयोजन जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, काकीनाडा द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जो कि अकादमिक वर्ष 2020-21 के लिए दिए जाने वाले निम्नलिखित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के पहले वर्ष में प्रवेश के लिए होगा।

AP EAMCET 2020 नोटिफिकेशन और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

a) इंजीनियरिंग, बायो-टेक्नोलॉजी, B.Tech (डेयरी टेक्नोलॉजी), B. Tech (Agrl। Engg।) B.Tech (फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी)।
b) B.Sc (Ag) / B.Sc. (हॉर्ट) / बी.वी.सी.एस. और ए.एच. / बी.एफ.एससी।
c) बी फार्मेसी, डी फार्मा।

वे उम्मीदवार जो APEAMCET-2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अपना आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से 29 फरवरी, 2020 से आधिकारिक वेबसाइट - https://sche.ap.gov.in/eamcet के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

APEAMCET-2020: महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू : 29.02.2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 29.03.2020

EAMCET 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
1) शुल्क भुगतान: उम्मीदवार इस विकल्प के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर सकते हैं।
2) अपनी भुगतान स्थिति जानें: उम्मीदवार शुल्क भुगतान की सफलता / विफलता की स्थिति की जांच कर सकते हैं
3) आवेदन भरें: शुल्क का भुगतान या तो एपी ऑनलाइन केंद्र पर नकद द्वारा या डेबिट / क्रेडिट / नेट बैंकिंग मोड द्वारा मनी ट्रांसफर के बाद, उम्मीदवार को इस विकल्प के माध्यम से आवेदन भरना चाहिए।
4) प्रिंट एप्लीकेशन फॉर्म: आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद, उम्मीदवार सबमिट किए गए फॉर्म को प्रिंट कर सकते हैं।