Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arvind Kejriwal Daughter Marriage: केजरीवाल की बेटी और दामाद दोनों आईआईटियन, जानें कौन हैं संभव जैन और क्या करते हैं

Harshita Kejriwal ने अपनी स्कूली पढ़ाई नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से की थी। उन्होंने वर्ष 2014 की IIT-JEE Advanced परीक्षा में 3,322वीं रैंक हासिल की थी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Apr 19, 2025

Arvind Kejriwal Daughter Marriage

Arvind Kejriwal Daughter Marriage

Harshita Kejriwal Sambhav Jain Education: Aam Aadmi Party के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की बेटी Harshita Kejriwal ने Sambhav Jain के साथ विवाह रचाया। यह समारोह राजधानी दिल्ली के एक प्रतिष्ठित फाइव स्टार होटल में आयोजित हुआ। शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ नजदीकी लोग ही शामिल हुए। इस अवसर पर गुरुवार को आयोजित संगीत समारोह में अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपनी पत्नी के साथ डांस करते नज़र आए। शादी की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल भी हुईं हैं।

Arvind Kejriwal Daughter Marriage: हर्षिता केजरीवाल की शिक्षा व करियर

हर्षिता केजरीवाल ने अपनी स्कूली पढ़ाई नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से की थी। उन्होंने वर्ष 2014 की IIT-JEE Advanced परीक्षा में 3,322वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री हासिल की और अपने विभाग में तीसरे स्थान पर रहीं। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई प्रतिष्ठित कंपनियों से जॉब ऑफर मिले थे।

Sambhav Jain Education: संभव जैन की शिक्षा व करियर


संभव जैन भी IIT दिल्ली के छात्र रहे हैं और वहीं से हर्षिता के साथ पढ़ाई की थी। वर्तमान में वे एक जिनी नामक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम रहे हैं। हर्षिता और संभव ने हाल ही में एक स्टार्टअप की शुरुआत भी की है।

यह खबर भी पढ़ें:- JEE Main Result 2025: जेईई मेन रिजल्ट हुआ जारी, जानें कौन बना टॉपर