30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU Exam 2021: बीएचयू की 15 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद, 30 जून के बाद होंगी परीक्षाएं

BHU Exam 2021: कोरोना महामारी के चलते देश भर में सभी बोर्ड, विश्वविद्यालय और प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित या रद्द की जा रही हैं। ऐसे में बीएचयू ने भी 15 मई तक बंद रखने की घोषणा कर दी है।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

May 05, 2021

banaras hindu university

सभी अधिकारियों को 6 सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण हाईकोर्ट को देने को कहा गया है

BHU Exam 2021: कोरोना महामारी के चलते देश भर में सभी बोर्ड, विश्वविद्यालय और प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित या रद्द की जा रही हैं। ऐसे में बीएचयू ने भी 15 मई तक बंद रखने की घोषणा कर दी है। बीएचयू की 15 मई तक सभी ऑनलाइन कक्षाएं भी स्थगित रहेंगी। सभी परीक्षाओं के आयोजन पर 30 जून के बाद विचार किया जाएगा। चिकित्सा एवं आपतकालीन सेवाओं से जुड़े स्टाफ पर यह निर्णय लागू नहीं होगा।

Click here for more information

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बुधवार को कार्यवाहक वाइसचांसलर प्रो. वीके शुक्ला ने बैठक आयोजित की थी। जिसमें सर सुंदरलाल चिकित्सालय, शताब्दी सुपर स्पेशियालिटी ब्लाक, ट्रामा सेंटर सहित अन्य अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों में अधिकारियों-कर्मचारियों का कार्य जारी रहेगा। बीएचयू में अति आवश्यक कार्य के लिए विभागाध्यक्ष अपने विभागों एवं केंद्रों के संबंधित शिक्षकों और कर्मचारियों को गाइडलाइन के मुताबिक बुला सकते हैं।

Read More: होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा स्थगित, आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तक बढ़ी

बीएचयू द्वारा ली गई बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि कोई विद्यार्थी या कर्मचारी संक्रमित होता है तो उसकी सूचना कार्यालय के नंबर 2369242 और 2369131 पर देनी होगी। कोरोना की इस भयावह स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीएचयू परिसर में अनावश्यक प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। नाईट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ सिंगल गेट से प्रवेश दिया जाएगा।

[typography_font:14pt;" >कोरोना के चलते डीयू ओपन बुक परीक्षा अब एक जून से होगी, पढ़ें डिटेल


कोरोना संक्रमण के चलते जहां बहुत से राज्यों ने बोर्ड कार्यालयों ने विद्यार्थियों और स्टाफ को बहुत सी सुविधाएं दी गई है। बीएचयू में यदि किसी स्टाफ मेंबर के अंदर कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें तुरंत एमआरयूजीबी जांच करानी होगी। जांच रिपोर्ट आने तक कर्मचारी परिसर में नहीं आएगा, उसे खुद को आइसोलेशन में ही रखना होगा। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में डॉ. आरएस शर्मा(9839648303), मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रेखा यादव (9415291246), वरिष्ठ चिकित्साधिकारी नम्रता अग्रवाल (9335480585) को अवगत करना अनिवार्य होगा। इन चिकित्सा अधिकारीयों की सलाह पर ही बीमारी का उपचार करना होगा। कर्मचारी अपनी दवाइयां कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा संकुल से ली जा सकेंगी।

Web Title: BHU Exam 2021: BHU closes all online classes till May 15

Story Loader