यहां देखें योग्यता
बिहार के विश्वविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रम के लिए 35,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। हालांकि, बिहार बीएड परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।क्या आपको भी हो रहा है एग्जाम स्ट्रेस? आजमाएं दीपिका के ये टिप्स | Exam Tips
आवेदन शुल्क
–जनरल कैटेगरी- 1000रुपये –EWS- 750 रुपये –ओबीसी- 750रुपये –SC/ST- 500 रुपयेPariksha Pe Charcha 2025: “किताबी कीड़ा न बनें”, PM Modi ने दिए छात्रों को ये टिप्स, लड्डू भी खिलाए
बिहार बीएड परीक्षा पैटर्न (Bihar BEd CET 2025 Exam Pattern)
परीक्षा में 120 MCQs सवाल रहें और ये परीक्षा 2 घंटे की अवधि की होगी। परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी, प्रत्येक सवाल के लिए एक अंक। परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स ब्लू और ब्लैक बॉलप्वॉइंट पेन ही लाएं।–सामान्य संस्कृत कॉम्प्रिहेंशन (शिक्षा शास्त्री कार्यक्रम के लिए) – 15 प्रश्न, 15 अंक
–सामान्य हिन्दी – 15 प्रश्न, 15 अंक
–तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क – 25 प्रश्न, 25 अंक
–सामान्य जागरूकता – 40 प्रश्न, 40 अंक
–टीचिंग लर्निंग एनवायरनमेंट इन स्कूल – 25 प्रश्न, 25 अंक