
govt jobs in rajasthan
Bihar Board 10th scrutiny: बिहार की मैट्रिक परीक्षा के परिणाम (Bihar Board 10th Result 2021) सामने आ चुके हैं। इस परीक्षा में शामिल 16 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 846625 छात्र और 837841 छात्राएं शामिल थीं।
वहीं 3 लाख 60 हजार 655 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हैं। पिछली बार 2,89,692 छात्र फेल हुए। इस बार 1654171 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 676518 छात्र और 616536 छात्राएं हैं। इस बार कुल 12 लाख 93 हजार 54 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
हालांकि, इस दौरान अगर किसी छात्र को लगता है कि वह आवश्यक अंक प्राप्त करने में विफल रहा है या कुछ विषयों में अपेक्षा के अनुसार अंक नहीं पाया है, तो वे आसानी से परीक्षा के पेपर के पुनर्मूल्यांकन (स्क्रूटनी) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
बिहार मैट्रिक परीक्षा शामिल विद्यार्थी यदि एक या किसी विषय के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं है तो वे अपने उस विषय की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए अधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर दिनांक 11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2021 तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हर विषय के लिए 70-70 रुपए देने होंगे। आगे की सहायता के लिए आप अपने स्कूल के अधिकारियों से भी सलाह ले सकते हैं।
कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन
जिन छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है। वे कंपार्टमेंटल परीक्षा 2021 में शामिल सकते हैं, जोकि बिहार बोर्ड 10 वीं के परिणाम 2021 की घोषणा के बाद आने वाले महीनों में आयोजित होने की उम्मीद है।
मैट्रिक के परीक्षा परिणाम पर एक नजर
इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 78.17 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए।
टॉप 10 की लिस्ट में 101 छात्र छात्राओं को मिला स्थान।
484 अंक के साथ पूजा कुमारी,शुभदर्शिनी और संदीप कुमार संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे।
483 अंक के साथ सात विद्यार्थी दूसरे स्थान पर रहे।
482 अंक लाकर अवनीश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
481 अंक के साथ छह छात्र-छात्रा चौथे स्थान पर हैं।
छह छात्रों को 480 अंक हासिल हुए।
Published on:
05 Apr 2021 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
