12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सरकारी स्कूलों को चकाचक करेगी बिहार सरकार

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने घोषणा किया है कि राज्य के सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूलों की तरह हीं हाईटेक बनाए जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanjeev Rajan

Dec 11, 2015

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने घोषणा किया है कि राज्य के सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूलों की तरह हीं हाईटेक बनाए जाएंगे।

पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार की पहली प्राथमकिता गुणवत्तपूर्ण शिक्षा देना है। अब नीजी स्कूलों की तरह ही सरकारी स्कूलों में भी अब पैरेंट्स -टीचर मीट का आयोजन किया जाएगा।

इतना हि नहीं मंत्री जी ने स्कूलों में साप्ताहिक जांच परीक्षा लेने के भी संकेत दिए हैं। जिससे अभिभावक और शिक्षक मिलकर बच्चों का सर्वागीण विकास कर सकें तथा स्कूल में बच्चों की गतिविधियों की जानकारी भी अभिभावकों को मिल सके।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों को आईटी से जोड़ा जाएगा और मैट्रिक के छात्रों को मेल के जरिए सिलेबस और दूसरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए छात्रों से ई-मेल आईडी प्राप्त की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार कड़े फैसले लेने से भी नहीं हिचकेगी. मंत्री ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार पाए जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी और केंद्र अधीक्षक जिम्मेदार होंगे।

ये भी पढ़ें

image