11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bihar Lab Assistant Vacancy 2024: BSSC लैब असिस्टेंट भर्ती के लिए खत्म हो रही आवेदन की तारीख, जल्द करें अप्लाई

Bihar Lab Assistant Exam: इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 143 लैब असिस्टेंट पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 14 जून 2025 है।

पटना

Anurag Animesh

Jun 13, 2025

Bihar Lab Assistant Vacancy 2024
Bihar Lab Assistant Vacancy 2024(Image-Official)

Bihar Lab Assistant Vacancy 2024: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने लैब असिस्टेंट पदों पर बंपर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया था। जो उम्मीदवार बिहार सरकार के अधीन सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक शानदार अवसर है। आवेदन की अंतिम तारीख 16 जून 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की तारीख खत्म होने से पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर लें।

यह खबर भी पढ़ें:- SBI PO Final Result 2025 हुआ जारी, सीधे इस लिंक से रिजल्ट पीडीएफ करें डाउनलोड

कुल पद और आवेदन की समयसीमा

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 143 लैब असिस्टेंट पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 14 जून 2025 है। निर्धारित समय के बाद आवेदन लिंक बंद कर दिया जाएगा, इसलिए समय रहते आवेदन करना जरूरी है।

Bihar Lab Assistant Vacancy 2024: योग्यता और आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट दी जाएगी। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और बिहार राज्य से बाहर के सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹540 है। SC/ST/PwBD और बिहार की महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क ₹135 निर्धारित किया गया है।

Bihar Lab Assistant Bharti: आवेदन से पहले ध्यान दें

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें ताकि बाद में किसी प्रकार की गलती न हो। नोटिफिकेशन डाउनलोड करने और आवेदन करने के लिए आप सीधे इस वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जा सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-RSMSSB Patwari Exam Date: राजस्थान पटवारी परीक्षा को लेकर बोर्ड चेयरमैन का आया बयान, जानें क्या है अपडेट