
Birla Institute of Technology (BIT) Mesra ने बैचलर ऑफ फार्मेसी (बीफार्मा) प्रोग्राम के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मंगवाए हैं।
Birla Institute of Technology (BIT) Mesra - बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी), मेसरा, रांची ने अपने बैचलर ऑफ फार्मेसी (बीफार्मा) प्रोग्राम के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मंगवाए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2018-2022 के लिए आमंत्रित किए गए हैं। इस प्रोग्राम के लिए योग्य आवेदकों का चयन उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। संस्थान का यह कोर्स चार साल की अवधि का है। आवेदक 30 जून 2018 तक भरे हुए फॉर्म संस्थान पहुंचा सकते हैं।
क्या है योग्यता
बीआईटी, मेसरा के बीफार्मा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने जेईई (मेन) 2018 या एनईईटी-यूजी 2018 की परीक्षा दी हो। इसके साथ ही जरूरी है कि आवेदकों ने न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स के साथ 12वीं कक्षा पास कर रखी हो। 12वीं कक्षा में आवेदकों के पास इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मेथेमेटिक्स/बायोलॉजी विषय होने अनिवार्य हैं। एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों के 12वीं कक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत माक्र्स होने जरूरी हैं।
कैसे होगा चयन
बीफार्मा प्रोग्राम में योग्य आवेदकों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसे तैयार करते वक्त जेईई (मेन) 2018 या एनईईटी-यूजी 2018 के स्कोर को 60 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा और 12वीं कक्षा के माक्र्स को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। चयन के लिए जरूरी है कि आवेदक आयु मानदंड और शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करते हों।
ये हैं जरूरी तारीखें
बीआईटी, मेसरा के बीफार्मा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए फॉर्म 03 मई 2018 से मिलने शुरू हो चुके हैं। आवेदक 25 जून 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट संस्थान पहुंचाने की अंतिम तारीख 30 जून 2018 रखी गई है। काउंसलिंग के लिए चुने गए अभ्यर्थियों की लिस्ट की घोषणा 5 जुलाई 2018 को होगी।
कैसे करें अप्लाई
आवेदक संस्थान की वेबसाइट www.bitmesra.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 1500 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करनी होगी। एससी/ एसटी कैटेगिरी के आवेदकों को 1000 रुपए की आवेदन फीस भरनी होगी। फॉर्म का प्रिंटआउट यहां भेजना है -Dean Admissions & Academic Coordination, Birla Institute of Technology, Mesra, Ranchi – 835215
Published on:
02 Jun 2018 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
