
BPSC 70th Exam
BPSC 70th Exam Date : BPSC 70वीं भर्ती परीक्षा में बैठने जा रहे युवाओं के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से फिर से अच्छी खबर सामने आई है। बिहार लोक सेवा आयोग ने सोमवार को नोटिस जारी करते हुए इस परीक्षा के लिए चार नए पद को बढ़ाने का फैसला किया है। यह सभी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है। जहां पहले इस परीक्षा के माध्यम से 2027 सीटों पर भर्ती की जानी थी, वहीं अब सीटों की संख्या बढ़कर 2035 हो गई है। इस बात की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए दिया है। छात्र इस वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।
BPSC 70th परीक्षा बिहार के कुल 34 जिलों में 13 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस बार ऐसी उम्मीद है कि परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 4 नवंबर थी। जो अब समाप्त हो गया है। लेकिन कई छात्रों ने अभी आवेदन नहीं किया था। आयोग की तरफ से कहा गया कि अंतिम समय में छात्रों द्वारा आवेदन करने के कारण सर्वर डाउन हो जाता है। अभी तक आवेदन समय बढ़ाने की बात नहीं कही गई है।
इन चार सीटों को बढ़ाने से पहले भी आयोग ने सीटों की संख्या बढ़ाई थी। इससे पहले 70 और 4 पदों को जोड़ा गया था। अब फिर से 4 सीटों की संख्या बढ़ा दी गई है। आयोग ने सबसे पहले नोटिफिकेशन में 1957 पदों पर भर्ती निकली थी जो अब बढ़कर 2035 हो गई है।
Published on:
05 Nov 2024 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
