
BPSC AE Admit Card 2025
BPSC AE Admit Card 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख घोषित कर दी है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 14 जुलाई 2025 से अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स, यूज़रनेम और पासवर्ड, के जरिये एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। आयोग एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजेगा।
BPSC द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा(BPSC AE Exam) का आयोजन 17, 18 और 19 जुलाई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा केंद्र से जुड़ी जानकारी, जैसे केंद्र कोड आदि, 16 जुलाई 2025 से वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचें। निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड पर दिए गए समय व निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर ‘Download Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉगिन पेज पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
सभी जानकारियां ध्यान से चेक करें।
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ले जाना अनिवार्य है।
इसके साथ ही, एक वैध फोटो पहचान पत्र भी उम्मीदवारों को अपने साथ रखना होगा। परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी समय-समय पर वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
Published on:
10 Jul 2025 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
