शिक्षा

BPSC TRE 4.0: कब तक आएगी बीपीएससी शिक्षक भर्ती, क्या है लेटेस्ट अपडेट?

BPSC के पहले दो चरणों में अब तक कुल 2 लाख 68 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। तीसरे चरण की प्रक्रिया अभी चल रही है, जिसके तहत 31 जुलाई...

2 min read
Jul 28, 2025
BPSC TRE 4.0(Image-Freepik)

BPSC TRE 4.0: बिहार की सरकारी स्कूलों में शिक्षक बहाली को लेकर एक बार फिर बड़ी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। BPSC TRE 4.0 के तहत जल्द ही भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। पिछले कुछ महीने से इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती को लेकर विभाग जल्द कोई ऐलान कर सकता है। लेकिन अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। अब इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा अगस्त या सितंबर महीने में शिक्षक पदों की नई रिक्तियां जारी की जा सकती है। अनुमान है कि इस बार करीब एक लाख पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चलाई जाएगी।

BPSC TRE 4.0: कितने पदों के लिए होगी भर्ती


इन रिक्तियों में से 25 हजार पद कक्षा 9 से 12 तक के लिए होने की संभावना है। इसके अलावा बाकी रिक्तियां प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए होंगी। शिक्षा विभाग ने रिक्तियों की गिनती पूरी कर ली है और जल्द ही इसे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को भेजने की तैयारी की जा रही है। कुछ दिनों पहले ही शिक्षा मंत्री का भी बयान आया था कि भर्ती जल्द निकाली जा सकती है।

दो चरणों में पहले ही 2.68 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली

BPSC के पहले दो चरणों में अब तक कुल 2 लाख 68 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। तीसरे चरण की प्रक्रिया अभी चल रही है, जिसके तहत 31 जुलाई 2025 तक उम्मीदवारों को पोस्टिंग के लिए जिलों का चयन करना है।

BPSC: चुनाव से पहले प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य

राज्य सरकार का लक्ष्य है और राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा भी है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा के चुनाव से पहले BPSC TRE 4.0 प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन अब तक की स्थिति देखते हुए इस बात के अनुमान कम है कि चुनाव से पहले यह प्रक्रिया समाप्त हो पाएगी। जितनी जल्दी नोटिफिकेशन जारी होगी, उतनी जल्दी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया समाप्त हो पाएगी।

Also Read
View All
BPSSC SI Recruitment 2026: बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें कब और कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

कौन हैं IPS D Roopa, जिन्होंने मुख्यमंत्री को कर लिया था अरेस्ट, 20 साल की नौकरी में 40 ट्रांसफर, UPSC में हासिल की थी इतनी रैंक

Srinivasa Ramanujan: 12th फेल जीनियस जिनकी उंगलियों पर नाचते थे मैथ्स के फॉर्मूले, कैसै तय किया सरकारी स्कूल से कैम्ब्रिज तक का सफर

Sarkari Naukri: 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बिजली विभाग में 2500 से ज्यादा सीटों पर निकली भर्ती

RRB Recruitment 2026: रेलवे में 300 से ज्यादा सीटों के लिए निकली भर्ती, अगर आपके पास है ये योग्यता तो करें आवेदन, सैलरी भी है बढ़िया

अगली खबर