
BSEB Admit Card 2025: बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज बीएसईबी कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonlinebihar.gov.in की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड द्वारा शेड्यूल के अनुसार, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक होने वाली हैं। वहीं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होंगी और 25 फरवरी 2025 तक जारी रहेंगी। ध्यान रहे बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सभी कैंडिडेडट् को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से करीब 20-30 मिनट पहले पहुंचे। इससे परीक्षा शुरू होने से पहले एडमिट कार्ड जांच कराने आदि के लिए उन्हें पर्याप्त समय मिल जाएगा। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले सभी कैंडिडेट्स को प्रश्न पत्र दिया जाएगा।
छात्रों को बता दें कि एडमिट कार्ड में छात्रों का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और परीक्षा की टाइमिंग जैसे कई आवश्यक जानकारी होंगे। एडमिट कार्ड उपलब्ध करने के बाद इस पर लिखे नाम और अन्य डिटेल्स को चेक कर लें। वहीं परीक्षा केंद्र वैलिड पहचान पत्र (फोटो युक्त आईडी) लेकर पहुंचें।
बिहार बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड जारी करने का विंडो जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जल्द से जल्द एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। यदि किसी छात्र को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी आती है तो वे BSEB द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर है - 0612- 2232074
Updated on:
08 Jan 2025 04:04 pm
Published on:
08 Jan 2025 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
