5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSEB Viral Answer Sheet: बिहार बोर्ड की कॉपी पढ़कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे, छात्रा ने लिखा- मेरी शादी…

BSEB Result 2024: बिहार बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। अभी कॉपी जांची जा रही है। ऐसे में कुछ छात्रों का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानिए, पूरी खबर

less than 1 minute read
Google source verification
bseb_viral_answer_sheet.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

BSEB Viral Answer Sheet: बिहार बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट संबंधित सभी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। बता दें, बिहार बोर्ड की परीक्षाएं हो चुकी हैं, अब कॉपी जांची जा रही है। ऐसे में इन दिनों एक से बढ़कर एक उत्तर पुस्तिकाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कोई छात्र आंसर शीट पर भगवान का नाम लिख रहा है तो कोई नीतीश-मोदी के नारे लगा रहा है। वहीं अब एक ऐसी कॉपी सामने आई है जिसमें छात्र ने अपने प्रेम-प्रसंग का बखान कर दिया।


एक छात्र ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए शिक्षक से पास करने की गुहार लगाई। छात्र ने लिखा कि वो गरीब है और उसकी मां मजदूरी करती है तो उसे पास कर दिया जाए। वहीं एक अन्य छात्रा ने कहा कि सर पास कर देना नहीं तो पापा शादी कर देंगे। एक छात्र ने प्यार-मोहब्बत की बातें लिख दी। यही नहीं परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिका पर मजेदार जोक्स, कविताएं और इमोशनल शायरी लिखी हैं।

भोजपुर जिले के आधा दर्जन से अधिक केंद्रों पर मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिका की जांच हो रही है। जिले के मॉडल स्कूल, डॉक्टर नेमीचंद शास्त्री, हर प्रसाद दास जैन स्कूल, जिला स्कूल में बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की कॉपियों के जांच के दौरान शिक्षकों को ऐसी अजीब पुस्तिकाएं मिली जिन्हें पढ़कर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। कुछ छात्रों के जवाब ऐसे हैं जिन्हें पढ़कर शिक्षक शर्मिंदा हो गए।

इस तरह के जवाब भले ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचे। लेकिन शिक्षक इस तरह के जवाब की निंदा करते हैं। कॉपी जांचने वाले एक शिक्षक अखिलेश प्रसाद ने मीडिया को बताते हुए कहा कि छात्रों की ये हरकत बिल्कुल ठीक नहीं है, वे शिक्षकों को इमोशनल ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं।