
career courses, career tips in hindi, education news in hindi, education, hotel management
होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद ही फ्रंट ऑफिस मैनेजर बना जा सकता है, इसलिए इसमें अवसरों की कोई कमी नहीं है। मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, होटल, राज्यों के पर्यटन विभाग से लेकर एविएशन तक में अनगिनत जॉब्स हैं। फास्ट फूड चेन में भी ढेर सारे अवसर मौजूद हैं। इसके अलावा बैंक, रेलवे, बड़े संस्थानों में भी एयरलाइंस, मॉल्स, हेल्थ क्लब आदि में अनेक अवसर मौजूद है।
प्रेजेंटेशन में कंटेंट पर ध्यान दें
प्रेजेंटेशन के लिए आपके पास रोचक, संपूर्ण और सबका ध्यान खींचने वाला कटेंट होना चाहिए। साथ ही उस मैटेरियल को सबके सामने रखने का आत्मविश्वास भी जरूरी है। आपको यह ध्यान रखना भी आवश्यक होता है कि आपके संदेश का असर अधिकाधिक लोगों तक पहुंचे। वहीं अपने कंटेंट को तैयार करना इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस किस्म की प्रेजेंटेशन देने जा रहे हैं।
करें पार्ट टाइम जॉब
पार्ट टाइम जॉब करते हुए आप डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। इस दौरान काम के घंटों का चयन इस प्रकार से करें कि आपकी पढ़ाई पर कोई असर न हों। अपने कॉलेज, सोशल लाइफ और वर्क लाइफ में बेहतर तरीके से संतुलन बनाएं रखें जिससे आप अच्छे स्कोर हासिल कर सकें।
नजरअंदाज करना सीखें
वर्कप्लेस पर कई बार खुद को टैलेंटेड साबित करने के चक्कर में गलतियां भी हो जाती है, जिसके कारण ऑफिस में आपकी आलोचना भी होती है। इन आलोचनाओं से घबराने के बजाए आपको इन्हें नजरअंदाज करना चाहिए और अपनी गलतियों पर फोकस कर उन्हें दूर करने का प्रयास करना चाहिए। अपने काम के स्तर में सुधार लाकर वर्क प्रोफाइल को अच्छा बनाने का प्रयास करें।
Published on:
19 May 2019 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
