
CBSE Class 10 Result 2021 : नई दिल्ली। CBSE Class 10 Result 2021 : नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। पहले रिजल्ट दो अगस्त को जारी किया जाना था परन्तु किन्हीं कारणों से इसे टाल दिया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के अधिकारियों ने कहा था कि 10वीं कक्षा का रिजल्ट इस सप्ताह किसी भी समय जारी किया जा सकता है। उन्होंने इस संबंध में तारीख की घोषणा जल्दी करने की बात भी कही थी। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही 30 जुलाई को सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था।
Digilocker के माध्यम से भी देख सकेंगे CBSE Class 10 Board exam results 2021
ऐसे कर सकेंगे CBSE Class 10 Result 2021 डाउनलोड
ऐसे तैयार किया गया है रिजल्ट
उल्लेखनीय है कि इस बार कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई तथा सभी स्टेट बोर्ड्स के होने वाले 10वीं तथा 12वीं कक्षा के एग्जाम स्थगित कर दिए गए थे। ऐसे में सरकार ने एक फॉर्मूला अपनाते हुए पिछले वर्षों के प्राप्तांकों के आधार पर ही इस वर्ष के परिक्षा परिणाम जारी करने का निर्णय लिया था। सभी स्कूलों से इस संबंध में छात्रों के इंटरनल मार्क्स तथा पिछले वर्षों के प्राप्तांक मांगे गए थे तथा उन्हीं के आधार पर इस वर्ष का रिजल्ट तैयार किया गया है।
Updated on:
03 Aug 2021 12:02 pm
Published on:
03 Aug 2021 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
