
98.23 फीसदी सफलता के साथ बेंगलूरु रहा तीसरे स्थान पर
CBSE Class 10th 12th Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2015 से 2020 तक की बोर्ड परीक्षा में फ़ैल हो चुके परीक्षार्थी को वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होने का एक और मौका दिया है। बोर्ड के अनुसार जो विद्यार्थी 2015 की बोर्ड परीक्षा में फ़ैल हो गये थे, वो भी इस सत्र की वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल हो सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी प्राइवेट परीक्षार्थी के तौर पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड ने दसवीं और 12वीं प्राइवेट विद्यार्थी के लिए परीक्षा फॉर्म की तिथि जारी कर दी है।
CBSE Class 10th 12th Exam 2021 For Failure Students
प्राइवेट परीक्षार्थी 11 नवंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म शुल्क के तौर पर 1500 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन पत्र विलंब शुल्क के साथ 21 नवंबर तक भरे जा सकते हैं । वार्षिक परीक्षा 2021 के नियमित विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म 30 अक्टूबर तक भरा जा सकता है। बोर्ड की मानें तो वार्षिक परीक्षा में फेल छात्र, वार्षिक परीक्षा 2020 कंपार्टमेंट में शामिल छात्र, सितंबर 2020 कंपार्टमेंट में शामिल छात्र भी प्राइवेट परीक्षार्थी के तौर पर फॉर्म भर सकते हैं।
CBSE Class 10th 12th Exam 2021
जो विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा 2020 में मैथेमेटिक्स स्टैडर्ड में फेल हो गये हैं ऐसे छात्र मैथेमेटिक्स बेसिक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बोर्ड ने मैथेमेटिक्स स्टैंडर्ड के परीक्षार्थी को स्टैंडर्ड और बेसिक दोनों में शामिल होने का मौका दिया है। सीबीएसई ने पहली बार छह साल तक के फेल छात्रों को बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है।
Covid-19 Chapter in CBSE Syllabus 2020
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बोर्ड कोरोना की पढ़ाई करवायेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकाय के विद्यार्थी पढ़ेंगे। विद्यार्थियों को कोरोना के लक्षण और बचने के तरीके बताए जाएंगे। वहीं कोरोना की चुनौतियों के बारे में बेहतर तरीके से समझ पायेंगे। इसके लिए बोर्ड ने एक आईटी कंपनी के साथ करार किया है। कोरोना पर कंपनी ही सिलेबस तैयार करेगी।
Published on:
28 Oct 2020 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
