20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE : अब एग्जाम सेंटर पर नहीं मिलेगी लेट एंट्री

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) अब परीक्षा के नियमों में बदलाव लाने जा रही है।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Aug 20, 2018

board exam

board exam

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) अब परीक्षा के नियमों में बदलाव लाने जा रही है। जानकारी के अनुसार, नए बदलाव के तहत अगले साल से परीक्षा के नियमों को और सख्त बनाने जा रहा है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) या कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की तर्ज पर 10वीं और 12वीं के एग्जाम में भी लेट एंट्री पर बैन और अन्य उपाय जैसे डबल कोड वाले पेपर जैसे प्रयास किए जा रहे हैं। सभी छात्रों को 10.15 बजे तक अपनी सीटों पर बैठ जाना होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एग्जाम को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। लेट एंट्री पर बैन और अन्य उपाय जैसे डबल कोड वाले पेपर इसी प्रयास का हिस्सा है।

क्या हैं मौजूदा नियम

मौजूदा नियम के मुताबिक, एग्जाम सेंटर पर एंट्री का ऑफिशियल टाइम 9.30 बजे का होता है, प्रश्नपत्र 10.15 से बांटा जाता है। पूरी प्रक्रिया में सुधार आएगा जो हाल के दिनों में पेपर लीक्स की घटना के बाद विवादों में घिरी रही है। एंट्री टाइम के सख्त अनुपालन को लेकर एक सर्कुलर जारी करेगा।

ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (एचआरडी) मिनिस्ट्री के एक सूत्र ने बताया कि जेईई या नीट जैसी परीक्षाएं अपनी स्ट्रिक्ट एंट्री टाइमिंग्स की वजह से भी ज्यादा सिक्योर्ड रहते हैं। किसी भी स्टूडेंट को दी गई समय सीमा के बाद एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाती है। यही वजह है कि पेपर लीक जैसे एंसीडेंट्स नहीं हो पाते। सीबीएसई के यह नए नियम पेपर लीक जैसी समस्याओं को दोहराने से रोकने में मदद करेंगे।

मिनिस्ट्री के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सीबीएसई जल्द ही इस बारे में सर्कुलर जारी करेगा और एग्जाम सेंटर पर समय सीमा में ही स्टूडेंट्स को एंट्री दी जाए इस नियम का पालन करवाने की जिम्मेदारी सेंटर सुपरवाइजर्स की होगी। इसके अलावा बोर्ड अगले साल से डब्ल एन्क्रिप्टिड क्वशंस पेपर भी लाने पर विचार कर रहा है। इसका पायलट टेस्ट अभी १६ जुलाई से २५ जुलाई तक आयोजित हुए कंपार्टमेंटल एग्जाम्स में किया गया था।