
CLAT 2019 Result
clat Counselling 2019: क्लैट कमेटी की ओर से थर्ड प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स को 30 जून तक पचास हजार रुपए ऑनलाइन काउंसलिंग फीस जमा करानी होगी। एक्सपर्ट नवनीत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि जो स्टूडेंट्स पहले फीस जमा करा चुके हैं, उन्हें छोडक़र बाकी स्टूडेंट्स को फीस जमा करानी होगी। कैंडिडेट्स को 30 जून तक ही सीट लॉक या विड्रॉ करनी होगी। विड्रॉ नहीं करने पर सीट ऑटोमेटिकली लॉक हो जाएगी।
एक्सपर्ट अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि थर्ड काउंसलिंग के बाद वेकेंट सीट्स पर देश भी सभी एनएलयू की ओर से इंडिपेंडेंट एडमिशन लिए जाएंगे। पहले भरी गई फीस इसमें एडजस्ट नहीं होगी। पूरा प्रोसेस और फीस नए सिरे से देनी होगी। वेकेंड सीट पर एनएलयू कैट स्कोर के आधार पर ही एडमिशन देगी।
थर्ड अलॉटमेंट लिस्ट के अनुसार, 58वीं जनरल रैंक पर एनएलयू बेंगलूरु ने एडमिशन क्लोज कर दिए है। वहीं जनरल कैटेगरी की 1513 रैंक तक एनएलयू जलंधर में एडमिशन हुआ है। इस साल बहुत कम स्टूडेंट्स ने एनएलयू छोड़ा है।
Published on:
30 Jun 2019 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
