23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजीनियरिंग और MBA स्टूडेंट्स को कंपनीज करा रही हैं ऑनलाइन इंटर्नशिप

AI, मशीन लर्निंग और डिजीटल मार्केटिंग जैसे कोर्स कर रहे हैं ट्रेंड

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

May 13, 2020

jobs in hindi, artificial intelligence, machine learning, robotics, digital marketing, AI, Management course, online exam, online study

jobs in hindi, artificial intelligence, machine learning, robotics, digital marketing, AI, Management course, online exam, online study

लॉकडाउन के दौरान देश की आईटी कम्पनियां एमबीए और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को ऑनलाइन इंटर्नशिप करवा रही हैं। इंटर्नशिप के बाद कंपनियां इंटर्न्स को हायर कॉर रही हैं। डिजिटलाइजेशन में आए बूम के कारण आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग से लेकर डिजिटल मार्केटिंग जैसे कोर्स ट्रेंड कर रहे हैं।

ऑनलाइन गाइड करते हैं एक्सपर्ट्स
लॉकडाउन के दौरान स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप देने के लिए ऑनलाइन आठ इवेंट्स कर चुके फोस्क कोडिंग सेंटर के को-फाउंडर सिल्वस्टर फर्नांडिज बताते हैं कि हमने अब तक हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप करवाई है। ज्यादातर इंटर्नशिप के लिए इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स आए। इन सभी को छह महीने तक की इंटर्नशिप करवाई गई। स्टूडेंट्स को ऐप के माध्यम से कनेक्ट कर एक्सपर्ट ने उन्हें गाइड किया। कई बार ट्यूटोरियल्य भी दिए गए। इस दौरान हमने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग और पॉयथान लैंग्वेज पर फोकस किया। इसके बाद जो स्टूडेंट्स बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले थे, उन्हें सलेक्ट किया गया।

डिजीटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग
आईटी कंपनी कोर ऐप्स लैब के ओनर सौरभ अग्रवाल बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान हमने 20 इंटर्न्स को ऑनलाइन इंटर्नशिप करवाई। सभी को डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग दी। इनमें से ज्यादातर ने एमबीए किया हुआ है। इंटर्न्स को कुल तीन महीने की इंटर्नशिल दी गई। हम सभी को ऑनलाइन कनेक्ट करते थे। इसके साथ ही सबको इंटर्नशिप देने के लिए एक्सपर्ट्स की हेल्प ली गई। इंटर्नशिप पूरी होने पर कंपनी ने अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले स्टूडेंट्स को हायर भी किया।