
CSIR UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट के आवेदन में सुधार के लिए विंडो खोल दी है। ऐसे उम्मीदवार जो अपना आवेदन सही करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट का पता है csirnet.nta.ac.in
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के आवेदनों में सुधार के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो आज यानी 29 मई 2024, दिन बुधवार को खोली गई है। इस सुविधा का लाभ 31 मई 2024 तक उठाया जा सकता है। कैंडिडेट्स से अनुरोध किया जाता है कि वो फॉर्म में सुधार के लिए आखिरी वक्त का इंतजार न करें बल्कि समय रहते ही सुधार कर लें।
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 25, 26 और 27 जून को होगी। वहीं इसके लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 मई थी। इस परीक्षा का आयोजन अन्य प्रवेश परीक्षा की तरह एनटीए ही कराती है।
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा (CSIR UGC NET Exam) जेआरएफ और विभिन्न विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप (एलएस) असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है। बता दें, यूजीसी नेट परीक्षा की तरह सीएसआईआर यूजीसी नेट के स्कोर का इस्तेमाल भी पीएचडी में दाखिला के लिए किया जाता है।
Updated on:
29 May 2024 03:58 pm
Published on:
29 May 2024 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
