
CUET UG Result 2025
CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी 2025 के नतीजे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अब अपना रिजल्ट cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
इस परीक्षा के जरिए देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भागीदार विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश लिया जाता है। रिजल्ट जारी होने के बाद, सभी यूनिवर्सिटीज को संबंधित छात्रों का डाटा NTA के जरिए साझा किया जाएगा। इसके बाद दाखिले से जुड़ी हर जानकारी संबंधित विश्वविद्यालयों की वेबसाइट या नोटिफिकेशन के जरिए मिलेगी इसलिए छात्रों को उन पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘CUET UG 2025 Scorecard’ लिंक पर क्लिक करें।
एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
कैप्चा भरें और लॉगिन करें।
आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, उसे डाउनलोड और सेव कर लें।
इस वर्ष परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में 13 मई से 4 जून के बीच आयोजित की गई थी। पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया था। परीक्षा तीन सेक्शन में बंटी थी।
सेक्शन 1: 13 भाषाएं
सेक्शन 2: 23 डोमेन विषय
सेक्शन 3: जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट
हर प्रश्न 5 अंकों का था और गलत उत्तर पर 1 अंक की निगेटिव मार्किंग रखी गई थी।
CUET UG 2024 हाइब्रिड मोड (CBT और पेन-पेपर) में आयोजित हुई थी जिसमें करीब 13.48 लाख छात्रों ने भाग लिया था। उस वर्ष कुछ छात्रों को प्रश्न पत्र वितरण और भाषा से जुड़ी शिकायतें थी जिसके चलते लगभग 1,000 छात्रों के लिए 19 जुलाई को फिर से परीक्षा कराई गई थी।
CUET UG 2025 की प्रक्रिया के अगले चरण में अब दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके लिए छात्रों को संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समय-समय पर नजर रखनी होगी।
Published on:
04 Jul 2025 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
