10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC Selection Post Exam के लिए डेटशीट जारी, इन तारीखों पर होगी परीक्षा

SSC: ये परीक्षा अलग-अलग लेवल पर आयोजित की जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने सिर्फ एक स्तर के पद के लिए आवेदन किया है, उन्हें केवल एक ही परीक्षा देनी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jul 16, 2025

SSC Selection Post Exam

SSC Selection Post Exam(Image-Freepik)

SSC: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने चयन पोस्ट भर्ती परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के जरिए देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 2,423 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में ग्रुप बी (गैर-राजपत्रित) और ग्रुप सी (गैर-टेक्निकल) पदों के लिए की जा रही है।

SSC Selection Post Exam: तीन श्रेणियों में होगी परीक्षा


इस परीक्षा को तीन श्रेणियों में बांटा गया है, जो उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता पर आधारित है। ये परीक्षा मैट्रिक स्तर (10वीं पास), उच्च माध्यमिक स्तर (12वीं पास) ग्रेजुएशन और उससे ऊपर के लिए आयोजित होने जा रही है। ये परीक्षा अलग-अलग लेवल पर आयोजित की जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने सिर्फ एक स्तर के पद के लिए आवेदन किया है, उन्हें केवल एक ही परीक्षा देनी होगी। लेकिन अगर किसी ने अलग-अलग योग्यता स्तरों के लिए आवेदन किया है, तो उसे हर स्तर की अलग-अलग परीक्षा देनी होगी।

SSC: परीक्षा पैटर्न

इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा में चार भाग होंगे। हर भाग में 25 प्रश्न होंगे और प्रत्येक भाग के लिए कुल 50 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय निचे दिए गए हैं,

General Intelligence
General Knowledge
Mathematics (Basic Arithmetic)
English Language (Basic Comprehension)

हर गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे। अगर परीक्षा एक से ज्यादा शिफ्ट में होती है, तो आयोग कठिनाई स्तर में अंतर को ध्यान में रखते हुए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाएगा। अंतिम मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ इसी नॉर्मलाइज्ड अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।