8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नन्हें- मुन्नों की पढ़ाई की चिंता अब होगी खत्म! दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में जल्द शुरू होंगे आवेदन, यहां देखें

Delhi Nursery Admission 2025: शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिला के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से नोटिस जारी की गई है। जानिए कब से शुरू हैं आवेदन-

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi Nursery Admission 2025

Delhi Nursery Admission 2025: वर्ष 2024 लगभग खत्म होने वाला है। ऐसे में अभिभावक अगले वर्ष यानी कि 2025 में अपने बच्चों का दाखिला नर्सरी कक्षा में कराने के लिए परेशान-परेशान हैं। हालांकि, अब उनकी परेशानी कम होती नजर आ रही है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिला के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से नोटिस जारी की गई है। शिक्षा निदेशालय ने एंट्री लेवल की कक्षाओं में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर देखा जा सकता है।

कब से शुरू होंगे आवेदन 

जारी नोटिस के अनुसार, दाखिले की प्रक्रिया इस बार 25 नवंबर से शुरू होगी। इस तारीख तक सभी स्कूलों को एडमिशन क्राइटेरिया को अपनी वेबसाइट और निदेशालय द्वारा जारी किए गए लिंक पर अपलोड करना होगा। वहीं एंट्री लेवल की कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें- इन डिप्लोमा डिग्री की मदद से बनें इंजीनियर, यहां निकली है भर्ती

नोट कर लें आवेदन करने की अंतिम तारीख (Delhi Nursery Admission 2025 Last Date)

नर्सरी - 14 मार्च 2024 

एंट्री लेवल - 20 दिसंबर 2024

उम्र सीमा 

दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी कक्षा (प्री-स्कूल) में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं की उम्र 31 मार्च 2025 को 4 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं प्री- प्राइमरी कक्षा के लिए आयु सीमा 5 वर्ष निर्धारित की गई है। कक्षा एक में दाखिले के लिए अधिकतम आयु सीमा 6 वर्ष निर्धारित की गई है। 


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग