
Delhi Nursery Admission 2025: वर्ष 2024 लगभग खत्म होने वाला है। ऐसे में अभिभावक अगले वर्ष यानी कि 2025 में अपने बच्चों का दाखिला नर्सरी कक्षा में कराने के लिए परेशान-परेशान हैं। हालांकि, अब उनकी परेशानी कम होती नजर आ रही है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में दाखिला के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से नोटिस जारी की गई है। शिक्षा निदेशालय ने एंट्री लेवल की कक्षाओं में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर देखा जा सकता है।
जारी नोटिस के अनुसार, दाखिले की प्रक्रिया इस बार 25 नवंबर से शुरू होगी। इस तारीख तक सभी स्कूलों को एडमिशन क्राइटेरिया को अपनी वेबसाइट और निदेशालय द्वारा जारी किए गए लिंक पर अपलोड करना होगा। वहीं एंट्री लेवल की कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू होगी।
नर्सरी - 14 मार्च 2024
एंट्री लेवल - 20 दिसंबर 2024
दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी कक्षा (प्री-स्कूल) में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं की उम्र 31 मार्च 2025 को 4 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं प्री- प्राइमरी कक्षा के लिए आयु सीमा 5 वर्ष निर्धारित की गई है। कक्षा एक में दाखिले के लिए अधिकतम आयु सीमा 6 वर्ष निर्धारित की गई है।
Published on:
12 Nov 2024 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
