
Delhi Police Result 2017
Delhi Police Result Exam 2017 : दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में इसबार चैंकाने वाले आंकड़े देखने को मिले हैं। जहाँ अभ्यर्थी पेपर को देखते हुए 67 से 70 अंकों के बीच कटऑफ जाने का अनुमान लगा रहे थे वहीं उनके उलट प्रतिशत आंकड़ा उम्मीदों से कहीं ज्यादा निकला। सामान्य की कटऑफ 77 प्रतिशत रही है। अन्य पिछड़ा वर्ग की कटऑफ में सिर्फ एक ही अंक की कमी रही। एक प्रतिशत के अंतर् पर ही OBC कटऑफ रही। 76 प्रतिशत OBC पुरुष और 62% महिला कटऑफ रही। ऐसा शायद बहुत ही कम देखने को मिलता है जब SC की कटऑफ ST के अभ्यर्थियों से कम रही है। Delhi Police Constable Result में ST की कटऑफ 74 रही वहीं SC की कटऑफ 70 प्रतिशत रही।
Delhi Police Constable Result दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के पुरुष आरक्षक के 4883 पद विज्ञप्ति में थे जिनमें परीक्षा के अंदर 4796 को उत्तीर्ण घोषित किया गया। वहीं महिला उम्मीदवार के 2424 पदों पर 2424 को ही उत्तीर्ण किया गया। कुल 7307 पदों की इस भर्ती में 7220 अभ्यर्थियों को परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया।
300 अभ्यर्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने में अभी चिकित्सा परिक्षण की प्रक्रिया अभी बाकी है। चिकित्सा प्रक्रिया अनुतीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के स्थान पर वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों को मौक़ा दिया जायेगा। 87 पदों पर अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण नहीं करके रिक्त रखी गई है। इन 87 पदों पर भी वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थी ही चिकित्सा परिक्षण में भाग लेंगे।
ऐसे बनेगा Delhi Police Final Exam Result
दिल्ली पुलिस परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी चिकित्सा परीक्षण में भाग लेंगे। चिकित्सा परीक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या को देखा जायेगा। रिक्त रह रहे पदों पर वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा। चिकित्सा परीक्षण में उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों द्वारा पूर्ण रिक्तियां भर जाने पर उन्हें अंतिम वरीयता जारी करके पुलिस सत्यापन और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Published on:
24 Feb 2018 08:51 am

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
