
DU Final Semester Exam 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी जल्द ही फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर फैसला लेगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर विद्यार्थियों को जरुरी सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देखते रहना चाहिए। दिल्ली विश्वविद्यालय की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं मई और जून के बीच आयोजित होना प्रस्तावित है। डीयू ने परीक्षाओं के आयोजन को लेकर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय कोविड -19 के मद्देनजर यूजीसी के दिशा निर्देशों और MoEd और MHA की सलाह के अनुसार ही मई-जून परीक्षाओं का आयोजन करेगा। परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय भी स्थिति का जायजा लेगा और अपने निर्णय के साथ सामने आएगा।
विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी अफवाह का शिकार न हों और विशेष रूप से विश्वविद्यालय की साइट du.ac.in पर उपलब्ध नोटिस और दिशानिर्देशों का पालन करें। अब तक, डीयू ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मध्यावधि सेमेस्टर परीक्षा पर निर्णय बाद में लिया जाएगा। छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतिम सेमेस्टर परीक्षा 2021 से संबंधित अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक साइट पर बने रहने की सलाह दी जाती है।
आपको बता दें की बहुत से राज्यों में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी हैं। सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाएं रद्द और स्थगित किए जाने के बाद से ही राज्य शिक्षा बोर्ड भी दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने लगे। जेईई मेन और नीट पीजी परीक्षाओं को भी कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया है। यहां तक की कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने पर यूपीएससी और एसएससी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू को स्थगित कर दिया गया है।
Web Title: Delhi University Final Semester Exams 2021 Latest Update
Published on:
30 Apr 2021 10:26 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
