
Delhi University released COVID-19 advisory
कोरोना महामारी आज के समय में हमारे देश के लिए एक बड़ी चिंता बन चुकी है इससे ना केवल कामकाज ढप्प पड़े हैं बल्कि स्कूल कॉलेज की पढ़ाई में भी इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। कई राज्यों के स्कूल कॉलेज बंद तक करा दिए गए है। इसी बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने भी अपने हॉस्टल में रह रहे छात्रों को लेकर चिंता व्यक्त की है।
यूनिवर्सिटी ने कहा कि वह छात्रों और स्टाफ सदस्यों के स्वास्थ को लेकर बहुत चिंतित है, जो हॉस्टल में एक साथ रहते हैं और बहुत करीब के साथ एक दूसरे का काम करते हैं. हम उन सभी से आग्रह करते हैं कि वे कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना से बचने की कोशिश करें। साथ ही उन उपायों का पालन करें जो वायरस के संक्रमण दर को कम करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। यूनिवर्सिटी ने छात्रों को लिए सलाह दी है। कि वे बंद स्थानों से बच्, संतुलित आहार के सेवन करें, और COVID-19 के लक्षणों पर ध्यान देना और कुछ अन्य सावधानियां शामिल हैं।
एडवाइजरी में कहा गया है कि हॉस्टल अथॉरिटीज को सेल्फ-आइसोलेशन के लिए कमरे बुक करने चाहिए और स्टूडेंट्स को हॉस्टल खाली करने की सलाह भी देनी चाहिए क्योंकि क्लोज कॉन्टैक्ट से बीमारी फैलने का खतरा ज्यादा है। यूनिवर्सिटी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि छात्र अपने मूल स्थान पर लौट जाएंगे और अपनी शैक्षणिक गतिविधि को डिस्टेंस मोड में जारी रखेंगे। साथ ही, हम यह जानते हैं कि कुछ छात्र वापस जाने में असमर्थ हैं और उन्हें रहने की आवश्यकता है।”
Published on:
29 Apr 2021 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
