
File Photo
DSSSB Teacher Vacancy 2025: राजधानी दिल्ली के सरकारी और स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CWSN) के लिए 500 से अधिक विशेष शिक्षा शिक्षकों की नियुक्ति की योजना बनाई गई है। यह नियुक्तियां दिल्ली शिक्षा निदेशालय, नगर निगम (MCD), दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड और एनडीएमसी के अधीन स्कूलों में की जाएंगी। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई वर्षों से काम कर रहे अस्थायी शिक्षकों को भी उनकी योग्यता के आधार पर नियमित करने का प्रस्ताव है। सबसे ज्यादा रिक्तियां दिल्ली सरकार के स्कूलों में दर्ज की गई हैं। फिलहाल, दिल्ली में लगभग 32,398 विशेष आवश्यकता वाले छात्र रजिस्टर्ड हैं।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अनुसार, इन स्कूलों में लगभग 29,200 विशेष आवश्यकता वाले छात्र नामांकित हैं। उनके लिए कुल 2708 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 1019 नियमित और 1325 अतिथि शिक्षकों से भरे गए हैं। शेष 364 पद अब भी खाली हैं एमसीडी के अधीन स्कूलों में 1532 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 1487 पदों पर नियुक्तियां हो चुकी हैं। हालांकि, इससे संबंधित एक मामला वर्तमान में अदालत में विचाराधीन है। दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड में 7 पद स्वीकृत हैं, जबकि एनडीएमसी में 38 पदों में से 20 पद रिक्त हैं और 18 अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। इन रिक्तियों को भरने के लिए डीएसएसएसबी को अतिरिक्त रिक्वेस्ट भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
शिक्षा निदेशालय ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी के गठन का निर्देश दिया है। इस समिति में राज्य दिव्यांगता आयुक्त, राज्य शिक्षा विभाग के सचिव और पुनर्वास परिषद का एक विशेषज्ञ शामिल होगा।
समिति यह सुनिश्चित करेगी कि योग्य शिक्षकों को विशेष शिक्षक के पद पर नियमित किया जाए।
वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों के मामले में आयुसीमा में छूट देने पर भी विचार किया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
यह प्रक्रिया मौजूदा शैक्षणिक सत्र में ही शुरू की जाएगी।
Published on:
05 May 2025 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
