5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीयू 8वीं कट ऑफ लिस्ट 2019 जारी : हिंदू, एसआरसीसी सहित कई कॉलेजों में खाली हैं सीटें

DU 8th cut-off list 2019 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने आठवीं कट ऑफ लिस्ट (8th cut-off list) जारी कर दी है। दिल्ली के प्रमुख कॉलेजों में बीए (ऑनर्स) इकोनोमिक्स (BA (Honours) Economics), बीए (ऑनर्स), इंग्लिश (BA (Honours) English), बीकॉम (B.Com) जैसे कोर्सेस में अभी भी सीटें खाली हैं। जो उम्मीदवार 8th cut-off लिस्ट का इंतजार कर रहे थे, वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 27, 2019

DU 8th cut-off list 2019

DU 8th cut-off list 2019

DU 8th cut-off list 2019 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने आठवीं कट ऑफ लिस्ट (8th cut-off list) जारी कर दी है। दिल्ली के प्रमुख कॉलेजों में बीए (ऑनर्स) इकोनोमिक्स (BA (Honours) Economics), बीए (ऑनर्स), इंग्लिश (BA (Honours) English), बीकॉम (B.Com) जैसे कोर्सेस में अभी भी सीटें खाली हैं। जो उम्मीदवार 8th cut-off लिस्ट का इंतजार कर रहे थे, वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लिस्ट देख सकते हैं।

DU 8th cut-off list 2019 : प्रमुखताएं
-हिंदू कॉलेज में बीए ऑनर्स इकोनोमिक्स में एडमिशन 97.62 प्रतिशत कट ऑफ पर मिल रहा है।

-दौलत राम कॉलेज में इसी कोर्स में एडमिशन 95.75 प्रतिशत कट ऑफ पर दिया जा रहा है।

-श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम अंक 98.62 प्रतिशत रखा है।

-किरोड़ी मल कॉलेज ने कट ऑफ 97 प्रतिशत रखी है।

-रामजस कॉलेज में बीए ऑनर्स इंग्लिश, बीए ऑनर्स हिस्ट्री और बी.कॉम ऑनर्स कोर्सेस में सीटें खाली हैं।

-हिंदू कॉलेज में बी.कॉम ऑनर्स में सीटें खाली पड़ी हैं और यहां कट ऑफ 97.37 प्रतिशत रखा गया है।

-किरोड़ी मल कॉलेज में बीए ऑनर्स इंग्लिश, बीए ऑनर्स हिंदी कोर्सेस में सीटें खाली पड़ी हैं, जबकि कमला नेहरू कॉलेज में बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान और बीए ऑनर्स इंग्लिश में सीटें अभी तक पूरी नहीं भरी हैं।

-इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन (Indraprastha College for Women) ने बीए ऑनर्स इंग्लिश कोर्स में एडमिशन के लिए कट ऑफ 94.50 प्रतिशत रखी है।

-इसी कोर्स में एडमिशन के लिए गार्गी कॉलेज ने कट ऑफ 95 प्रतिशत रखी है।

-गार्गी कॉलेज में बीए ऑनर्स राजनीति विज्ञान बी.कॉम कोर्सेस में भी सीटें खाली पड़ी हैं।

-eighth cut-off list मंगलवार से कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी लगाई जाएगी

DU 8th cut-off list 2019 : ऐसे करें चेक
-Delhi University की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर लॉग इन करें

-eighth cut-off list लिंक पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी लिस्ट

-लिस्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

DU 8th cut-off list 2019 : एडमिशन के वक्त इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
-क्लास 10 सर्टिफिकेट (मार्कशीट या सर्टिफिकेट) जिसमें जन्म तिथि और माता-पिता का नाम हो। जो उम्मीदवार SC/ST/OBC/EWS/CW/KM के तहत एडमिशन में आरक्षण मांग रहे हैं, आवेदन फॉर्म में दिया गया नाम और जाति सर्टिफिकेट में नाम एक ही होने चाहिएं। इसी तरह दोनों सर्टिफिकेट में माता-पिता का नाम भी मैच होना चाहिए।

-क्लास 12 सर्टिफिकेट (मार्कशीट या सर्टिफिकेट)

-हाल चरित्र प्रमाण पत्र

-अस्थायी प्रमाण पत्र

-5 पासपोर्ट आकार की फोटो

-सक्षम अधिकारी द्वारा जारी SC/ST/OBC/EWS/CW/KM certificate। आवेदन फॉर्म में भरा गया नाम और जाति सर्टिफिकेट में दिया गया नाम एक ही होना चाहिए। अगर दोनों सर्टिफिकेट में नाम में अंतर हुआ तो उम्मीदवारों का आवेदन फॉर्म खारिज कर दिया जाएगा।

-सक्षम अधिकारी द्वारा जारी EWS Certificate।

-दिल्ली यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म

-अधिक जानकारी के लिए एडमिशन के लिए जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।