Delhi University आज, 19 जुलाई (शनिवार), को पहली मेरिट लिस्ट जारी करने जा रही है। इसमें जिन अभ्यर्थियों को सीट अलॉट होगी, वे संबंधित कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
Delhi University में अंडरग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद DU द्वारा सिम्युलेटेड रैंक जारी कर दी गई थी। अब यूनिवर्सिटी आज, 19 जुलाई (शनिवार), को पहली मेरिट लिस्ट जारी करने जा रही है। इसमें जिन अभ्यर्थियों को सीट अलॉट होगी, वे संबंधित कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
डीयू एडमिशन समिति के एक अधिकारी के अनुसार, उम्मीदवारों को यह जानकारी उनके डैशबोर्ड के माध्यम से मिलेगी। सभी छात्रों ने डीयू के एडमिशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ है। पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड में यह दिखेगा कि छात्र को कौन सा कॉलेज और कोर्स अलॉट हुआ है। इसके आधार पर वे आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख: 19 जुलाई (शनिवार) शाम 5 बजे
सीट एक्सेप्ट करने की अंतिम तिथि: 21 जुलाई शाम 4:59 बजे तक
कॉलेज द्वारा आवेदन की वेरिफिकेशन: 22 जुलाई शाम 4:59 बजे तक
फीस जमा कर एडमिशन फाइनल करने की आखिरी तारीख: 23 जुलाई शाम 4:59 बजे तक
एक्सपर्ट बताते हैं कि जिन छात्रों को पहली लिस्ट में सीट अलॉट होती है, उन्हें इसे तुरंत स्वीकार कर लेना चाहिए। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि बाद में अगर उन्हें मनपसंद कॉलेज या कोर्स मिलता है, तो वे स्विच कर सकते हैं, लेकिन पहली लिस्ट में मिली सीट को गंवाना समझदारी नहीं होगी।
छात्रों के लिए कुछ जरुरी सलाह भी है। सलाह में ये है कि समय पर डैशबोर्ड चेक करें और अलॉटमेंट स्टेटस की पुष्टि करें। साथ ही समय-सीमा के भीतर सीट को स्वीकार करें, अन्यथा अवसर हाथ से निकल सकता है। वहीं ये बात भी ध्यान देने लायक है कि फीस भुगतान के बाद ही एडमिशन की प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी।