18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ECIL Recruitment 2025: ITI पास युवाओं के लिए नौकरी का बेहतरीन अवसर, 100 से ज्यादा सीटों पर होनी है भर्ती, जानें डिटेल्स

ECIL Bharti: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय ITI पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jul 08, 2025

ECIL Recruitment 2025

ECIL Recruitment 2025(Image-Freepik)

ECIL Recruitment 2025: ITI पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर सामने आया है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने कुल 125 सीनियर आर्टिसन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 10 जुलाई 2025 दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in पर जाना होगा। आवेदन या किसी से संबंधित जानकारी के लिए इस भर्ती के नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। यह भर्ती कॉन्ट्रेक्चुअल बेसिस पर 1 साल के लिए हो रही है। उम्मीदवारों की परफॉर्मेंस के आधार पर इसे 4 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।

इन पदों पर होनी है भर्ती


इस भर्ती अभियान के तहत इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड में नियुक्तियां की जाएंगी। कैटेगरी-1 के तहत 50 पद इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, 30 पद इलेक्ट्रीशियन और 40 पद फिटर के लिए निर्धारित हैं। वहीं, कैटेगरी-2 में 5 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

ECIL Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी?


सैलरी की बात करें तो चयनित अभ्यर्थियों को ₹23,368 प्रति माह वेतन मिलेगा। यह वेतन हर छह महीने में CLC (Central) की गाइडलाइन्स के अनुसार संशोधित की जाएगी। इस भर्ती से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए खबर में दिए गए नोटिफिकेशन को डिटेल में देखा जा सकता है।

ECIL Bharti 2025: योग्यता और आयु सीमा


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय ITI पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदकों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया


चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन ITI मार्क्स के आधार पर तैयार की गई मेरिट के आधार पर होगा। इसमें शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए हैदराबाद बुलाया जाएगा। अगर इस चरण में दो उम्मीदवारों के समान अंक होने की स्थिति आती है तो उम्मीदवार के कक्षा 10वीं के अंक को आधार बनाया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।