
Education Budget 2021: बजट में शिक्षा को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए स्कूल खोलने से लेकर हायर एजुकेशन कमीशन के गठन की मंजूरी दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि देश में करीब 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे। लेह में केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाए जाने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया। इसी क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर स्किल ट्रेनिंग पर काम किया जा रहा है, जिससे लोगों को काम मिल सके। इसी में भारत और जापान मिलकर भी एक प्रोजेक्ट को चला रहे हैं।
देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बजट 2020 में बजट 2019 साल के मुकाबले शिक्षा बजट में तकरीबन 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई थी। पिछले साल का 2019 का शिक्षा बजट 94 हजार करोड़ रुपए का था, वहीं साल 2020 का बजट 99 हजार 300 करोड़ रुपए का रखा गया था।
शिक्षा बजट 2021 में ये हुई घोषणाएं
Published on:
01 Feb 2021 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
