
Success Mantra By Physics Wallah: बोर्ड परीक्षा हो या कोई प्रतियोगी परीक्षा, अक्सर छात्र ये सोचकर कंफ्यूज रहते हैं कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें। एक तो टाइम टेबल बनाना और सभी विषय को पर्याप्त समय देना उनके लिए काफी मुश्किल काम होता है। छात्रों पर ये प्रेशर रहता है कि सिलेबस को परीक्षा से पहले पूरा कर लें। अगर आप भी किसी परीक्षा की तैयारी करने जा रहे हैं और टाइम टेबल को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। हम आपको बताएंगे एक्सपर्ट इस बारे में क्या कहते हैं।
हाल ही में गुरु अलख पांडे ने अपनी कक्षा में छात्रों को पढ़ने का सही तरीका बताया। अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को सलाह दी कि वे ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई को दें। साथ ही उन्होंने कहा कि जो विषय आपको ज्यादा टफ लगता है, उसे अधिक समय दें।
इससे पहले अलख पांडे ने अपने एक वीडियो में 12 घंटे पढ़ने का सक्सेस मंत्र (Success Mantra) दिया था। उन्होंने कहा था कि छात्रों को 12 घंटे पढ़ना चाहिए और इसके लिए उन्होंने तरीका भी बताया था। फिजिक्स वाला ने कहा था कि 16 घंटे के समय को 4 भागों में बांट दें और हर स्लॉट में एक घंटे का समय खुद के लिए रखें और बाकी के 3 घंटे का स्लॉट पढ़ाई को दें।
अलख पांडे को फिजिक्स वालाके नाम से भी जानते हैं। वे छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ मोटिवेट भी करते रहते हैं। वे हमेशा ही छात्रों को सफल होने के लिए प्रयास करने की सीख देते हैं। अलख पांडे का जन्म 1991 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। वे एजुकेशनल यूट्यूब चैनल चलाते हैं।
Published on:
12 Jul 2024 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
