
GATE 2025 Shift 1 Exam Starts: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रूड़की की ओर से आज ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) की परीक्षा आयोजित की जा रही है। GATE 2025 की शिफ्ट 1 सुबह 9:30 बजे शुरू हुई और दोपहर 12:30 बजे समाप्त होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
पूर्व में IIT Roorkee ने 15 और 16 फरवरी की गेट परीक्षा 2025 के लिए नोटिस जारी कर छात्रों को सूचित कर दिया था। परीक्षा केंद्र में बदलाव को लेकर ये जानकारी साझा की गई थी। दरअसल, महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के गेट परीक्षा के सेंटर में बदलाव किया गया था।
जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया, “गेट 2025 परीक्षा केंद्र प्रयागराज को बदलकर लखनऊ कर दिया गया है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें पहले प्रयागराज आवंटित किया गया था, अब उनका केंद्र लखनऊ कर दिया गया है।”
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-गेट लॉगिन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें
-एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें
-आपके सामने एक पीडीएफ खुल जाएगा
-यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे GOAPS पोर्टल (https://goaps.iitr.ac.in/login) से नए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें। आधिकारिक वेबसाइट से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
सभी कैंडिडेट्स को सूचिता किया जाता है कि वे बिना एडमिट कार्ड के सेंटर पर न पहुंचे। साथ ही फोटो आईडी भी लाएं। गेट परीक्षा में MCQ, MSQ, और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न शामिल हैं। परीक्षा पूरी तरह से अंग्रेजी में होगी। वहीं रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया जा सकता है।
Updated on:
15 Feb 2025 11:21 am
Published on:
15 Feb 2025 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
