script10वीं पास युवाओें के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, न देनी होगी परीक्षा और न इंटरव्यू | golden opportunity of government job for 10th pass youth | Patrika News
शिक्षा

10वीं पास युवाओें के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, न देनी होगी परीक्षा और न इंटरव्यू

सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खास मौका है। खासतौर पर 10वीं पास व आईटीआई किए हुए युवाओें के लिए। अब इस सरकारी नौकरी के लिए न तो देनी होगी परीक्षा और न ही इंटरव्यू।

Feb 20, 2020 / 06:42 pm

Jitendra Rangey

10वीं पास युवाओें के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, न देनी होगी परीक्षा और न इंटरव्यू

golden opportunity of government job for 10th pass youth

सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खास मौका है। खासतौर पर 10वीं पास व आईटीआई किए हुए युवाओें के लिए। अब इस सरकारी नौकरी के लिए न तो देनी होगी परीक्षा और न ही इंटरव्यू। ईस्टर्न रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, कोलकाता ने हाल ही एक्ट अप्रेंटिस के कुल 2,792 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें हावड़ा, सीलदाह, मालदा, असनसोल, कंचरापरा, लिलुआह और जमलपुर डिवीजन शामिल हैं। आवेदक की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 13 मार्च, 2020 के अनुसार तय की जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि : 13 मार्च, 2020

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से 10 या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। इसके अलावा एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से नेशनल ट्रेड (प्रमुख रूप से वेल्डर, शीट मेटल वर्कर, लाइनमैन, कारपेंटर व पेंटर) सर्टिफिकेट प्राप्त होना अनिवार्य है।
चयन : आइटीआइ और 10वीं में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://139.99.53.236:8080/rrcer/Notification%20-%20Act%20Apprentice%202019-20.pdf

Home / Education News / 10वीं पास युवाओें के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, न देनी होगी परीक्षा और न इंटरव्यू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो