
NIT Placement 2024: वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) पटना ने अन्य संस्थान के मुकाबले बेहतर प्लेसमेंट दर्ज किया है। प्रतिष्ठित कंपनियां यहां के 80 प्रतिशत छात्रों का चयन कर चुकी हैं। वर्तमान सेल का अभी तक अधिकतम सैलरी पैकेज 45 लाख प्रति वर्ष का रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, 2023-24 के प्लेसमेंट (NIT Placement) में के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 703 छात्रों में से 560 छात्रों को अभी तक उपयुक्त ऑफर मिला है। वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि मौजूदा बैच के सभी शेष छात्रों को जल्द ही नौकरी मिलने की संभावना है।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, वर्तमान सेल का अभी तक अधिकतम सैलरी पैकेज 45 लाख प्रति वर्ष का रहा जो कि इंटुइट (Intuit) द्वारा दिया गया। वहीं एटलसियन की ओर से 34.28 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज दिया गया। टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स ने 34 लाख रुपये प्रति वर्ष के सैलरी पैकेज पर पांच छात्रों का चयन किया है। ओरेकल ने 16 लाख रुपये के वार्षिक सैलरी पैकेज पर 22 छात्रों का चयन किया। अब तक न्यूनतम सैलरी पैकेज छह लाख रुपये का रहा है। अभी तक सबसे अधिक प्लेसमेंट मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग का रहा है।
कॉलेज प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 103 कंपनियां NIT का दौरा कर चुकी है। भर्ती करने वाली कुछ बड़ी कंपनियों में ओरेकल, इंटुइट, वेदांता, पीडब्ल्यूसी, मॉर्गन स्टेनली, माइक्रोसॉफ्ट, लार्सन एंडएं टुब्रो ईसीसी, अशोक लीलैंड, सैमसंग, अमेजन, एक्सेंचर और हिताच एनर्जी शामिल है। बता दें, NIT पटना का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल हर साल अपने छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन और समन्वय करता है।
Published on:
24 May 2024 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
