
Good news: these employees will get salary increase
रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी। अब वेतनमान (pay commission) वर्ष 2018 से मिलेगा। रेलवे के स्टेशन मास्टर जल्द ही सहायक परिचालन प्रबंधक बन सकेंगे। इसके साथ ही इनके राजपत्रित होने का रास्ता भी साफ हो गया है। रेलवे बोर्ड ने स्टेशन मास्टर को एमएसीपी के तहत 5400 रुपये वेतनमान को मंजूरी दे दी है। स्टेशन मास्टर को यह बढ़ा हुआ वेतनमान वर्ष 2018 से मिलेगा। बोर्ड के इस फरमान के बाद भारतीय रेल में तैनात करीब 40 हजार स्टेशन मास्टरों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उच्च वेतनमान देने के लिए सभी मंडलों को निर्देश जारी कर दिए हैं
स्टेशन मास्टर को रेलवे बोर्ड ने उच्च वेतनमान देने के लिए सभी मंडलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। एमएसीपी (संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन) के तहत 10, 20 और 30 वर्ष की सेवा के बाद अब स्टेशन मास्टरों को प्रोन्नत कर 5400 का वेतनमान भी मिलेगा। सातवें वेतनमान के बाद स्टेशन मास्टर को 4200 रुपये ग्रेड पे में 10 वर्ष पूर्ण होने पर 4600 रुपये वेतनमान, 20 वर्ष पूर्ण होने पर 4800 रुपये और 30 वर्ष पूर्ण होने पर 5400 रुपये वेतनमान मिलना था। स्टेशन मास्टर को 4800 रुपये का वेतनमान तो मिल रहा था लेकिन 30 वर्ष पूर्ण होने के बाद उन्हें 5400 रुपये वेतनमान नहीं मिल पा रहा था। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद रेलवे बोर्ड की उप निदेशक पे कमीशन सुधा ए. कुजर ने इसका आदेश जारी कर दिया है। 5400 रुपये वेतनमान का लाभ वर्ष 2018 को 30 साल की नौकरी पूरी कर चुके और सेवानिवृत्त हो चुके सभी कर्मियों को मिलेगा।
Published on:
28 Feb 2020 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
