23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIM में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो CAT में लाने होंगे अच्छे नंबर

इंडियन इंस्टीटï्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) से पासआउट स्टूडेंट्स का देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों और स्टार्टअप्स में मोटे पैकेज पर प्लेसमेंट होता है।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Aug 11, 2018

CAT 2018

CAT 2018

इंडियन इंस्टीटï्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) से पासआउट स्टूडेंट्स का देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों और स्टार्टअप्स में मोटे पैकेज पर प्लेसमेंट होता है। ऐसे में कॉर्पोरेट सेक्टर में कॅरियर बनाने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स आईआईएम में एडमिशन लेना चाहते हैं। बहरहाल, आईआईएम सहित देश के टॉप प्रबंध संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में दाखिले की पहली सीढ़ी है common admission test (CAT)। कैट में अच्छा स्कोर हासिल करने से आईआईएम में एडमिशन की राह आसान हो जाती है। खास बात यह है कि कैट 2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस बार कैट का आयोजन आईआईएम कलकत्ता करेगा। परीक्षा 25 नवम्बर को आयोजित होगी।

आईआईएम में दाखिला
कॉमन एडमिशन टेस्ट के स्कोर के आधार पर आईआईएम अहमदाबाद, अमृतसर, बंगलौर, बोध गया, कलकत्ता, इंदौर, जम्मू, काशीपुर, कोझिकोड, लखनऊ, नागपुर, रायपुर, रांची, रोहतक, संबलपुर, शिलांग, सिरमौर, तिरुचिरापल्ली, उदयपुर और विशाखापत्तनम में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स इन मैनेजमेंट में दाखिला दिया जाता है। इनके अलावा देश के बहुत से प्रतिष्ठित प्रबंध संस्थानों में भी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कैट का स्कोर जरूरी होता है। कैट के करीब डेढ़ महीने बाद रिजल्ट जारी होगा। कैट का स्कोर कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के तहत प्रत्येक आईआईएम का अपना सलेक्शन क्राइटेरिया है, जिसमें एकेडमिक कटऑफ और कैट स्कोर शामिल होता है। कैंडिडेट को मेरिट के आधार पर ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए कॉल भेजा जाता है।

क्या है योग्यता
कैट में अपीयर होने के लिए अभ्यर्थी के मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी अंक या इसके समकक्ष सीजीपीए होना जरूरी हैं। एससी, एसटी और पर्सन विद् डिसेबिलिटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 45 फीसदी अंक जरूरी हैं। स्नातक परीक्षा में बैठ रहे स्टूडेंट भी कैट दे सकते हैं। कोई बाध्यता तय नहीं है।

आवेदन प्रक्रिया
कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें अपनी सभी इन्फॉर्मेशन सावधानी से भरनी होगी। आवेदन करते समय एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट को छूट के चलते 950 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करानी होगी, जबकि अन्य कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1900 रुपए होगी।

एग्जाम पैटर्न
कैट की परीक्षा अवधि 180 मिनट की होगी। पेपर में तीन सेक्शन वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रेहेंसन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एबिलिटी होंगे। प्रत्येक सेक्शन के लिए 60-60 मिनट मिलेंगे। प्रत्येक सेक्शन में कुछ सवाल मल्टीपल चॉइस टाइप नहीं होंगे। उनका डायरेक्ट आंसर देना होगा।

इसका रखें ध्यान
कैट की परीक्षा 147 शहरों में आयोजित होगी। कैंडिडेट के लिए वरीयता के आधार पर चार टेस्ट सिटीज का चयन करने का विकल्प रहेगा। शहर और केंद्र कैंडिडेट को कैट 2018 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि के बाद ही असाइन किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के शुरुआती दिनों में ही अभ्यर्थियों को स्लॉट्स और सिटीज ब्लॉक करने की आवश्यकता नहीं है।

जरूरी तारीखें
-19 सितम्बर 2018 को शाम पांच बजे तक कैट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
-24 अक्टूबर से 25 नवम्बर 2018 तक कैट के एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
-25 नवम्बर 2018 को आईआईएम सहित टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए होने वाला कम्प्यूटर-बेस्ड कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) दो सेशन में आयोजित किया जाएगा।
-जनवरी 2019 के दूसरे सप्ताह में कैट का रिजल्ट हो सकता है घोषित।
-31 दिसम्बर 2019 तक वैलिड रहेगा कैट 2018 का स्कोर कार्ड।
-कैंडिडेट को केवल ऑनलाइन पेमेंट मोड में ही रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा।