21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Haryana 10th and 12th Board Result 2018: 20 मई को होगा जारी, यहां देखें

Haryana 10th and 12th Board Result 2018 को आप bseh.org.in पर देख सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

May 08, 2018

Haryana 10th and 12th Board Result 2018

Haryana Board Result 2018 यानी Haryana 10th and 12th Board Result 2018 बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट इस बार 20 मई को जारी किया जा रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने कहा है कि रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी किए जा रहे हैं जहां से स्टूडेंट्स इन्हें चेक कर सकते हैं।


इस बार ऐसे हुए Haryana Board Exam 2018
बोर्ड चेयरमैन और सचिव ने बताया कि 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किए जा रहे हैं। इस बार बोर्ड ने एग्जाम में नकल रोकने के लिए 22,815 सुपरवाइजर, 1,758 सुपरीटेंडेंट्स और 334 फ्लाइंग स्कवायड को नियुक्त किया था जिससे नकल पर लगाम लगाई जा सकी।


Haryana Board Exam Date
साल 2018 के लिए हरियाणा में 10वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू हुई थीं। इस परीक्षा में 3,83,499 छात्रों ने भाग लिया था। वहीं, 12वीं की परीक्षा में 2 लाख 46 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इस बार 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थीं।


HBSE 10th Result 2018 यहां से करें चेक
HBSE 10th Result 2018 ऑनलाइन जारी किया जा रहा है। इसके लिए आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाना होगा। यहां पर आप अपना नाम और रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।


Haryana Board 10th Result 2018 ऐसे करें चेक

— सबसे पहले बोर्ड की Official Website www.bseh.org.in पर जाएं।

— इसके बाद Result सेक्शन पर क्लिक करें।

— फिर Haryana Board 10th Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।

— इसके बाद अपना Name और Roll Number भरें और Submit Button पर क्लिक करें।

— ऐसा करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा जिसको डाउनलोड कर लें।

— Haryana Board 10th Result 2018 Download करने के बाद इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।


Haryana Board 10th Result 2017 इतना रहा था
साल 2017 की Haryana Board 10th परीक्षा का पासिंग प्रतिशत 97.68 फीसदी रहा था। इसमें छात्रों का पासिंग प्रतिशत 95.54 और छात्राओं का 94.25 फीसदी रहा था।

ये भी पढ़ें

image