
Haryana Board results 2022: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी (BSEH) के 10वीं व 12वीं के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार हैं, जिसको लेकर अभी नया अपडेट आया है। हरियाणा बोर्ड ने फर्जी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) बनाने के कारण कुछ स्कूलों के कक्षा 10वीं व 12वीं के रिजल्ट को रोक दिया है। हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि फर्जी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के कारण कुछ स्कूलों के ऊपर यह कार्रवाई की गई है। जगबीर सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि 92 स्कूलों में से प्राइबेट के 778 छात्रों व 8 सरकारी स्कूलों के 14 छात्रों का के फर्जी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा बोर्ड को हरियाणा सहित अन्य राज्यों ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद इसका खुलासा हुआ है।
इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्रों का रिजल्ट 15 जून को घोषित करेगा। हालांकि हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक डेट घोषित नहीं किया गया है।
जांच के लिए टीम का किया गया था गठन
जगबीर सिंह ने बताया किफर्जी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की जांच के लिए टीम का गठन किया गया, जो उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, झारखंड, उत्तराखंड, गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में भेजी गई। इसके साथ ही बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नेपाल सहित अन्य इलाकों में ई-मेल के जरिए फर्जी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट का पता लगाया गया।
इतने विद्यार्थी हुए शामिल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस साल हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी (BSEH) की कक्षा 12वीं में लगभग 2 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। वहीं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 लाख विद्यार्थी उपस्थित हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट आएगा इस हफ्ते, bseh.org.in पर होगा जारी
Published on:
14 Jun 2022 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
