
Home Guard Bharti(AI Generated Image-Gemini)
Home Guard Bharti: बिहार में होम गार्ड भर्ती अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। राज्य में कुल 15,000 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी है। फिजिकल होने के बाद अब फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जा रही है। हाल ही में दो और जिलों भोजपुर और लखीसराय की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। इससे पहले 10 अन्य जिलों की सूची पहले ही जारी की जा चुकी है, यानी अब तक कुल 12 जिलों की मेरिट लिस्ट सार्वजनिक की जा चुकी है। जिन अभ्यर्थियों ने शारीरिक मापदंड (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में हिस्सा लिया था, वे official website पर जाकर अपनी मेरिट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आने वाली है। होम गार्ड विभाग में करीब 44 हजार पदों पर भर्ती की योजना है। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, इस भर्ती के लिए उच्च स्तर से मंजूरी मिल चुकी है और विभागीय तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उम्मीद है कि जुलाई 2025 से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हालांकि, अभी तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है, लेकिन संभावनाएं तेज हैं कि बहुत जल्द इसकी घोषणा हो सकती है। इससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।
झारखंड पुलिस विभाग ने राज्य में होम गार्ड के 1614 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दी थी। इस भर्ती की खास बात यह रही कि 7वीं पास उम्मीदवारों को भी इसमें भाग लेने का अवसर दिया गया था। आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हुई थी और अब पूरी हो चुकी है। उम्मीदवारों ने jhpolice.gov.in वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया था। अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण की तैयारी की जा रही है।
तीनों राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में होम गार्ड भर्ती की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में चल रही है। बिहार में मेरिट लिस्ट जारी हो रही है, उत्तर प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की तैयारी है, और झारखंड में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन भर्तियों के जरिए हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिलने वाला है, जिससे राज्य के बेरोजगार युवाओं को एक नई दिशा मिलेगी।
Published on:
19 Jul 2025 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
