
Negligence in promotion of teachers
HP TET 2020 Result: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दिसंबर में आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम और स्कोर कार्ड हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पेज पर जाने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की बात करें तो इस परीक्षा में सिर्फ 17 फीसदी उम्मीदवार ही अर्हता प्राप्त कर पाए हैं। सबसे कम उम्मीदवार पंजाबी विषय में हुए है। इसमें सिर्फ 3.09% अभ्यर्थी ही क्वालीफाई हुए हैं। सबसे ज्यादा पास प्रतिशत शास्त्री (संस्कृत) का है, जिसमें 29.23% उम्म्मीद्वार सफल घोषित किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर यह परीक्षा 12 से 15 दिसंबर 2020 तक आयोजित की गई थी। जिसमें 31 दिसंबर को अस्थायी उत्तर कुंजी ए, बी, सी व डी सीरीज वार बोर्ड वेबसाइट में अपलोड की थी और स्पष्ट किया था कि अस्थायी आंसर-की को लेकर अगर किसी को आपत्ति दिखती है, तो ऐसे अभ्यर्थी छह जनवरी तक बोर्ड को अपनी आपत्तियां प्रमाण सहित भेज सकते हैं। यहां बता दें कि दिसंबर में हुई आठ विषयों की टेट में प्रदेश के 41 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया है।
उधर बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि विशेषज्ञों के परामर्श के बाद स्थायी आंसर-की जारी कर दी जाएगी और इसी माह टेट परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
एचपीबोस ने कुल आठ विषयों के परिणामों की घोषणा की है। ये हैं - टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (पंजाबी), ऊर्दू, जेबीटी, टीजीटी (नॉन-मेडिकल), शास्त्री और एलटी। जो उम्मीदवार इन विषयों की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Published on:
02 Feb 2021 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
