
JEE Advanced Results 2020: आईआईटी दिल्ली ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE advance) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आईआईटी बॉम्बे जोन के चिराग फलोर ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल की है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस साल जेईई एडवांस में कुल 1.6 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से कुल 96 फीसदी विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी। परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर को देशभर में परीक्षा केंद्रों पर किया गया। इस परीक्षा की 'आंसर की' भी जारी हो चुके हैं। इसके तहत अभ्यर्थियों को 1 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था।
जेईई एडवांस की परीक्षा देश भर के 222 शहरों और 1001 जेईई परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। कुल 1,51,311 उम्मीदवारों ने पेपर 1 और 1,50,900 उम्मीदवार जेईई एडवांस 2020 परीक्षा के पेपर 2 में उपस्थित हुए।
टॉप-10 रैंक होल्डर की सूची
1 चिराग फलोर
2 गेंगुला भुवन रेड्डी
3 वैभव राज
4 आर मुहेंदर राज
5 केशव अग्रवाल
6 हार्दिक राजपाल
7 वेदांग धीरेंद्र असगांवकर
8 स्वयम सशंक चौबे
9 हर्षवर्धन अग्रवाल
10 धवनित बेनीवाल
लड़कियों में जोनवाइज टॉपर्स के नाम
आईआईटी रुड़की - कनिष्का मित्तल - AIR- 17
आईआईटी दिल्ली - गुट्टा सिंधुजा- AIR- 18
आईआईटी बॉम्बे - नियति मनीष मेहता - AIR- 62
आईआईटी गुवाहाटी - आकृति पांडे - AIR- 952
आईआईटी कानपुर --- श्रेया मोघे - AIR- 402
आईआईटी खड़गपुर - अनुष्का - AIR- 177
आईआईटी मद्रास-- कोथपल्ली नमिता- AIR-44
जेईई एडवांस रिजल्ट 2020 ऐसे करें चेक
उम्मीदवार अपने परिणाम और स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए "JEE Advanced result 2020" के लिंक पर क्लिक करेँ। अब जो नया पेज खुलेगा उसमें अपने लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट करें। डिटेल्स सबमिट करने के साथ ही रिजल्ट अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर होगा जिसे चाहें तो प्रिंट आउट या डाउनलोड कर सकते हैं।
Updated on:
05 Oct 2020 01:35 pm
Published on:
05 Oct 2020 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
