14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड एग्जाम की तैयारी में टाइम मैनेजमेंट संग स्ट्रेस मैनेज करें

जरूरी है कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी के दौरान कुछ बातों को ध्यान में रखें ताकि परीक्षा का तनाव परिणाम को प्रभावित न कर सके।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Mar 15, 2021

annual exam in 2021

annual exam in 2021

बात चाहे सीबीएसई की हो या आरबीएसई की, इन बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी हो चुकी है। परीक्षा से पहले होने वाले प्रेक्टिकल टेस्ट भी जल्द ही होने वाले हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी के दौरान कुछ बातों को ध्यान में रखें ताकि परीक्षा का तनाव परिणाम को प्रभावित न कर सके।

फिक्स रुटीन अपनाएं
हर दिन एक फिक्स रुटीन अपनाएं और उसी के आधार पर अपनी तैयारी करें। इससे हर विषय को अच्छी तरह से कवर करने में आसानी होगी। हर सब्जेक्ट को बराबर समय दें। दो कठिन विषयों के बीच एक आसान विषय का अध्ययन करें। पेपर की मार्किंग स्कीम को अच्छी तरह से देख लें ताकि अच्छे अंक वाले सवालों की तैयारी कर सकें।

स्ट्रेस मैनेजमेंट भी जरूरी
जब बात बोर्ड एग्जाम की आती है तो बच्चों में सोते जागते केवल परीक्षा का डर बना रहता है। कुछ बच्चों में यह डर गंभीर तनाव में तब्दील हो जाता है जिसके परिणाम स्वरूप परफॉर्मेंस खराब हो जाती है। इसलिए कोशिश करें परीक्षा की तैयारी के साथ कुछ समय खेलकूद व अन्य एक्टिविटी में लगाएं। इससे दिमाग तनाव से दूर होगा और अपनी पढ़ाई के स्तर को भी मजबूत कर पाएंगे। हैल्दी डाइट पर भी ध्यान दें।

लिखकर प्रेक्टिस करें
तैयारी के दौरान कंटेंट को रोजाना रटने या पढऩे की बजाय लिखने की प्रेक्टिस करें। रटने से कई टॉपिक का मैटर मिक्स हो जाता है। इसलिए कुछ टॉपिक्स को लिखकर भी याद करें। परीक्षा से 1-2 माह या 1-2 हफ्ते पूर्व नई रेफरेंस बुक्स को पढऩे के बजाय केवल नोट्स से ही तैयारी करें।

पौष्टिक खाना खाएं
पौष्टिक खाना भी हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी है खासतौर पर एग्जाम के टाइम जब स्ट्रेस बहुत ज्यादा है। हमारे खाने में मौजूद विटामिन्स तथा मिनरल्स दिमाग के लिए जरूरी हार्मोन्स बना कर हमारे शरीर तथा दिमाग को एक्टिव बनाए रखते हैं।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग