7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह बन सकते हैं Indian Army में अफसर, 12वीं के बाद भी सेना में बन सकते हैं अधिकारी

IMA के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद आप Combined Defense Services(CDS) परीक्षा के जरिए भारतीय सेना में अधिकारी बन सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

May 15, 2025

join Indian Army

File Photo

Indian Army: यदि आप भारतीय सेना में अफसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही अलग-अलग परीक्षा को पास करने सेना में भर्ती हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ माध्यमों के बारे में बताने जा रहे हैं।

NDA


यदि आपने 10+2 कर लिया है, तो आप National Defense Academy(NDA) के माध्यम से भारतीय सेना में प्रवेश कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपकी आयु सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच हो। इसमें UPSC द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें गणित, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में 12वीं के बाद भाग लिया जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-PGIMER: PGI चंडीगढ़ में रेजिडेंट डॉक्टरों के 73 पदों पर होगी बहाली, बस वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलना बाकी

टीईएस (TES)


यदि आपने विज्ञान विषयों में न्यूनतम 70% अंक हासिल किए हैं, तो 10+2 के बाद टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के जरिए भी सेना में अधिकारी बन सकते हैं। आपकी आयु सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए सीधे इंटरव्यू प्रक्रिया होती है।

IMA (Indian Military Academy)


IMA के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद आप Combined Defense Services(CDS) परीक्षा के जरिए भारतीय सेना में अधिकारी बन सकते हैं। यह परीक्षा UPSC द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। चयनित अभ्यर्थियों को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। आयु सीमा 19 से 24 वर्ष होती है।

University Entry Scheme(UES)


यदि आप AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त बीटेक डिग्री कर रहे हैं तो आप University Entry Scheme(UES) के तहत भारतीय सेना के तकनीकी अधिकारियों के रूप में चयनित हो सकते हैं। इसके माध्यम से भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में चयन हो सकता है। इस स्कीम से CDS के पारंपरिक प्रोसेस को फॉलो नहीं करना होता है।

National Cadet Corps(NCC)


यदि आपने NCC का सीनियर डिवीजन 'C' सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है और ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, तो आप बिना लिखित परीक्षा के भारतीय सेना में अधिकारी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-IGNOU Admission: इग्नू ने जुलाई सेशन के सभी कोर्सों के लिए री-रजिस्ट्रेशन पोर्टल को किया ओपन


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग