5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS Success Story: बिना कोचिंग पहले प्रयास में IAS बनीं श्रद्धा, बचपन से किया है टॉप

जानिए, प्रथम प्रयास में यूपीएससी निकालने वाली IAS श्रद्धा गोमे की कहानी

2 min read
Google source verification
upsc.jpg

मेहनत से बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। लेकिन यूपीएससी के मामले में ऐसा नहीं है। सिविल सेवा परीक्षा (CSE) दे रहे अभ्यर्थियों को मेहनत के साथ हिम्मत, दृढ़ निश्चय, पूर्ण विश्वास और समर्पण का भाव रखना होता है। यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exams 2024) में लाखों उम्मीदवार बैठते हैं। लेकिन चंद हैं जो अपनी किस्मत बदल पाते हैं, आज ऐसे ही एक नाम के बारे में जानेंगे। हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी श्रद्धा गोमे की।

ias shraadha biography

श्रद्धा मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं और उन्होंने 26 वर्ष की उम्र में यूपीएससी क्रैक किया। 10वीं कक्षा में सीबीएसई बोर्ड से शहर की टॉपर रही हैं। 12वीं में अच्छे नंबर प्राप्त कर टॉप किया। उन्होंने St. Raphael’s H.S. School से पढ़ाई की है।

ias.jpg

यही नहीं वो CLAT (Common Law Admission Test) की टॉपर भी रही हैं और कॉलेज में लॉ की पढ़ाई के दौरान उन्हें 13 गोल्ड मेडल मिले। श्रद्धा ने नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया से लॉ की पढ़ाई की है।

ias_shraadha.jpg

आईएएस अधिकारी श्रद्धा ने कई मौके पर टॉप किया है। बचपन में स्कूल के दिनों से कॉलेज के दिनों तक हर कंपटीशन में प्रथम स्थान ही हासिल किया है।