
Education News
किसी परीक्षा के अंदर 100 में से 100 अंक पाने के कई उदहारण मिले जाएंगे, लेकिन शायद ही आपने पूर्णांक में से एक अंक जयादा पाने की बात सुनी हो। या उपलब्धि अमरीका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढाई कर रहे 2002 में आईएएस टॉपर रहे अंकुर गर्ग ने अपने नाम की है। आईआईटी के पढ़े और 2002 बैच के आईएएस ऑफिसर अंकुर गर्ग (Ankur Garg Ias) ने 170 अंकों की परीक्षा में 171 अंक हासिल किए हैं। अंकुर को मैक्रो इकोनॉमिक्स में 170 में से 171 अंक मिले हैं। अंकुर गर्ग ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि जब मैं स्कूल में था, तब मेरे पिता मुझसे कहते थे कि 10 में 10 अंक लाना पर्याप्त नहीं है. हमेशा 10 में से 11 अंक लाने का प्रयार करो। मैं शायद ही समझ पाता था कि ये कैसे हो सकता है, लेकिन अब स्टूडेंट लाइफ के आखिरी सफर में मुझे मैक्रो इकोनॉमिक्स कोर्स में 170 में से 171 अंक मिले हैं। बड़ी बात ये है कि इस पर जेफ़री फ़्रैंकेल ने अपने साइन किए हैं अंकुर ने इसका पूरा श्रेय अपने पिताजी को दिया।
Ankur Garg IAS Success
जेफरी फ्रैंकल एक प्रमुख मैक्रो इकोनॉमिस्ट हैं। हार्वर्ड विश्वविद्यालय के कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में कैपिटल फॉर्मेशन एंड ग्रोथ में प्रोफेसर भी हैं। अंकुर गर्ग द्वारा फेसबुक पर साझा की गई तस्वीर में पेज के बाएं कोने में '101%' लिखा हुआ आसानी से देखा जा सकता है, जिसमें उनके द्वारा हासिल किए गए अंकों के बारे में देखा जा सकता है। यह परीक्षा 'इंटरनेशनल डेवलपमेंट' कार्यक्रम का हिस्सा थी।
अंकुर इस समय हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। अंकुर गर्ग की इस सफलता पर कोई आश्चर्य नहीं है। उन्होंने आइआइटी दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की है, जो देश का प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान है। उन्होंने 22 साल की उम्र में आइएएस परीक्षा टॉप की है। वह सबसे कम उम्र में आइएएस परीक्षा करने वालों में शामिल रहे हैं। Education News
Published on:
01 Jan 2019 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
