17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IB ACIO Notification 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रेड II एग्जीक्यूटिव के 3717 पदों के लिए निकली भर्ती, सैलरी 1 लाख से ज्यादा, देखें नोटिफिकेशन

IB ACIO Recruitment 2025: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना आवश्यक है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jul 15, 2025

IB ACIO Recruitment 2025

IB ACIO Recruitment 2025(AI Generated Image-Gemini)

IB ACIO Notification 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ा मौका सामने आया है। भारत सरकार की खुफिया एजेंसी Intelligence Bureau(IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। कुल 3717 रिक्त पदों के लिए यह भर्ती की जा रही है। इन पदों में सामान्य वर्ग के लिए 1537, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 442, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 946, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 566 और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 226 पद शामिल हैं। उम्मीदवार 19 जुलाई 2025 से आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

IB ACIO Notification 2025: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना आवश्यक है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

IB ACIO Salary: इतनी मिलेगी सैलरी

इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 के तहत ₹44,900 से ₹1,42,400 तक का मासिक वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

जान लें चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में MCQ प्रकार की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें करंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग और अंग्रेजी से जुड़े 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे चरण में 50 अंकों का वर्णनात्मक पेपर (Descriptive Paper) होगा। इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण में 100 अंकों का इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

IB ACIO Recruitment 2025: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध IB ACIO भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।
सभी आवश्यक जानकारियां और डाक्यूमेंट्स जैसे फोटो, हस्ताक्षर आदि सही फॉर्मेट में अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
फॉर्म को सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग