21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IBPS PO Apply Online: आईबीपीएस पीओ, सीओ के पद के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, ऐसे जल्द करें अप्लाई

IBPS के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, IBPS PO prelims exam का आयोजन 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को प्रस्तावित है। हालांकि, आधिकारिक नोटिफिकेशन में...

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jul 28, 2025

IBPS PO Apply Online

IBPS PO Apply Online (Image-Freepik)

IBPS PO Apply Online: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)/मैनेजमेंट ट्रेनी और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 28 जुलाई 2025 को समाप्त हो रही है। जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर के 5208 पद और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1007 पद भरे जाएंगे। यह भर्ती देश के कई सरकारी क्षेत्र के बैंकों में की जाएगी, जिनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।

IBPS PO Exam Date: इन तारीखों पर होनी है परीक्षा

IBPS के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, IBPS PO prelims exam का आयोजन 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को प्रस्तावित है। हालांकि, आधिकारिक नोटिफिकेशन में सटीक तिथियां नहीं दी गई हैं, लेकिन परीक्षा अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी।

IBPS PO Exam: ये होनी चाहिए योग्यता

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2 जुलाई 1995 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद की नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PWD) को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चायन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और फिर इंटरव्यू राउंड में बुलाया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट मेन्स और इंटरव्यू दोनों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी।

IBPS PO Apply Online: वेतनमान और आवेदन शुल्क

इस भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों को ₹48,480-2000/7-₹62,480-2340/2-₹67,160-2680/7-₹85,920 वेतनमान पर नियुक्ति दी जाएगी। वहीं एप्लीकेशन के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल/OBC/EWS श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपया देना होगा। वहीं SC/ST/PWD श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क ₹175 तय किया गया है।