
IGNOU extended last date for admission
नई दिल्ली:इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2021 में होने वाले प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की तारीख बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी इग्नू में प्रवेश लेने के लिए इस, पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को 15 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि सर्टिफिकेट और सेमेस्टर बेस्ड प्रोग्राम्स में किसी तरह का कोई बदलाव नही किया है लेकिन बाकी सभी कोर्स के लिए समय सीमा बढ़ाई गई है।
इग्नू में आप किसी प्रोग्राम में प्रवेश करना चाहते है तो पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा, फिर अपनी लॉग इन डिटेल्स जनरेट करके आवेदन शुल्क देने के साथ आवेदन पत्र जमा करना होगा।
ऐसे करें खुद को रजिस्टर
31 मार्च को,
जनवरी 2021 सत्र के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार जरुरी इंस्ट्रक्शन को अच्छे से पढ़ें। आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भरने से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश उपलब्ध हैं। उम्मीदवारों को ध्यान में रखना होगा कि रजिस्ट्रेशन के लिए दर्ज किए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर स्वयं के एक्टिवेट होने चाहिए। क्योंकि रजिस्ट्रेशन से लेकर रिजल्ट तक की सभी सूचनाएं उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भेजी जाएंगी।
Published on:
01 Apr 2021 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
