
IGNOU OPENMAT Result 2019
IGNOU January 2021 Re-Registration: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने यूजी, पीजी और अन्य सेमेस्टर आधारित दो-तीन वर्षीय कोर्सेस के विद्यार्थियों के लिए जरुरी नोटिस जारी किया है। जनवरी 2021 में शुरू होने वाले अगले सत्र (सेमेस्टर / वर्ष) में प्रवेश के लिए फिर से पंजीकरण यानि रि-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जनवरी 2021 सेशन के लिए रि-रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से शुरू किया गया है और अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 है।
रि-रजिस्ट्रेशन इग्नू के आधिकारिक पोर्टल ignou.samarth.edu.in पर करना होगा। इग्नू द्वारा जारी आधिकारिक अपडेट के अनुसार स्टूडेंट्स को रि-रजिस्ट्रेशन करने के से पहले समर्थ पोर्टल पर दिये गये निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। हालांकि, इग्नू समर्थ पोर्टल पर जारी रि-रजिस्ट्रेशन अपडेट के अनुसार मास्टर्स ऑफ बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन (एमपी, बैंकिंग एवं फाइनेंस) और मास्टर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन (एमसीए) कोर्सेस के जनवरी 2021 सेशन के लिए रि-रजिस्ट्रेशन 5 दिसंबर से शुरू होंगे।
रि-रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित जरूरी निर्देश
1. भारतीय और विदेशों में रह रहे छात्र सभी समर्थ पोर्टल से ही रजिस्ट्रेशन करेंगे।
2. पोर्टल पर स्टूडेंट्स को पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। यदि पहले से पंजीकरण कर चुके हैं तो अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए सीधे लॉगिन कर सकते हैं।
3. लॉगिन के बाद अपने कोर्स का चुनाव करें और मांगे गये विवरणो को भरें।
4. रि-रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन भरते समय सावधानी रखें। अपने कार्ड की डिटेल या ओटीपी किसी से भी शेयर न करें। जहां तक संभव हो अपने डेबिट या क्रेडिट या इंटरनेट बैंकिंग से शुल्क का भुगतान करें। इसके लिए भीम ऐप्प समेत अन्य यूपीआई मोड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. यदि एक बार में शुल्क भुगतान का विवरण अपडेट नहीं होता है तो दोबारा शुल्क तुरंत न भरें। दोबारा एक दिन बाद प्रयास करें। 6. यदि दो बार भुगतान हो जाता है तो अतिरिक्त शुल्क ऑनलाइन रिफंड कर दिया जाएगा।
7. अंतिम तिथि तक रि-रजिस्ट्रेशन का इंतजार न करें।
Published on:
01 Dec 2020 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
